कटिहार: बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने दावा किया है कि बाढ़ से निपटने के लिए तमाम इंतजाम कर लिया गया है. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले में अब तक 604 नावें तैयार हैं जो बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के आवागमन के लिए तैनात किए गए हैं.
प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी
डीएम ने बताया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी हो चुकी है. बाढ़ से निपटने के लिए जलप्लावित क्षेत्रों में लगातार नजर रखी जा रहीं है. उन्होंने बताया कि बाढ़ को लेकर कुल 200 सरकारी नावें तैयार है. साथ ही 53 मरम्मत योग्य है. कंवल तनुज ने बताया कि इसके साथ ही एकरारनामा वाले 404 नावें तैयार है. साथ ही पांच इन्फेलेटेबल मोटर बोट तैयार है. जबकि पांच मरम्मत योग्य है.
432 शरणस्थलों को किया गया चिन्हित
डीएम ने बताया कि 14,532 पॉलीथिन शीट की व्यवस्था की गयी है. साथ ही 263 लाइफ जैकेट, दो मोटरबोट के चालक, 93 प्रशिक्षित गोताखोर , खोजी दल, 146 राहत और बचाव दल तैयार है. वहीं 432 शरणस्थलों को चिन्हित किया गया है.
कई प्रखंडों में घुसा बाढ़ का पानी
बता दें कि जिले की महानंदा नदी उफान पर है. जिले के छह प्रखंड कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, आजमनगर, डंडखोरा और हसनगंज प्रखंड में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे कई इलाकों में सड़क संपर्क टूट गया है. कई इलाकों में जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. वहीं कई क्षेत्रों में डायवर्सन पर पानी होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गयी हैं.