कटिहार: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय गुरुवार को निरीक्षण के लिए कटिहार पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में सब अच्छा है. कोई समस्या नहीं है. जहां तक बाद है हत्याओं की तो डीजीपी के मुताबिक हत्याओं के पीछे संपत्ति विवाद अहम कारण है.
निरीक्षण के बाद पटना लौटने के क्रम में डीजीपी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है. कटिहार फिलहाल शांतिपूर्ण है. यह सेंसिटिव जगह है और दुर्गापूजा के समय सबकुछ बहुत शांति से हो गया इसलिए वे अधिकारियों को बधाई देने आए थे.
यह भी पढ़ें: पटना: CM नीतीश और सुमो के खिलाफ आज CJM कोर्ट में सुनवाई
सुपौल भी गए थे डीजीपी
इससे पहले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की सुदृढ़ीकरण को लेकर सुपौल के सर्किट हाउस पहुंचे. वहां उन्होंने वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अपराध नियंत्रण और लॉ एंड आर्डर में कोई समझौता नहीं हो सकता है. सुशासन की सरकार में सुशासन की नीति रहेगी. यही संदेश पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है.