ETV Bharat / state

कटिहार में डिप्टी मेयर की गई कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव में नहीं मिला समर्थन

कटिहार नगर निगम के डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. मंगलवार को इसको लेकर मतदान किया गया. जिसके बाद उनकी कुर्सी छिन गई है.

katihar
कटिहार नगर निगम
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 9:47 PM IST

कटिहार: नगर निगम के डिप्टी मेयर मंजूर खान की कुर्सी छिन गई है. बता दें 17 मार्च को डिप्टी मेयर मंजूर खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मंगलवार को हुए मतदान में प्रस्ताव के पक्ष में 23 मत और विरोध में एक वोट दिया गया. नगर निगम के सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें प्रस्ताव के पक्ष में 23 पार्षदों ने वोट किया. वहीं इसके विरोध में एक पार्षद ने मतदान किया है.

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग
बता दें इससे पहले कटिहार नगर निगम के मेयर विजय सिंह पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसको लेकर न्यायालय के आदेश पर 21 मार्च को पुनः मतदान कराया गया था. जिसमें वोटिंग में मेयर की कुर्सी चली गई थी. डिप्टी मेयर मंजूर खान के खिलाफ लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को वोटिंग कराई गई. जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 23 वोट मिले और एक वोट विपक्ष में मिला. जिसके कारण उप महापौर को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी.

सुरक्षा के कड़े प्रबंध
बता दें कटिहार 45 वार्ड पार्षदों का नगर निगम क्षेत्र है. लेकिन डिप्टी मेयर के खिलाफ लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव में सिर्फ 24 पार्षदों ने हिस्सा लिया. जिसमें डिप्टी मेयर की कुर्सी चली गई. मतदान को लेकर नगर निगम परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. इस दौरान पूरा नगर निगम का परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा.


क्या कहते हैं आयुक्त
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार नगर निगम के आयुक्त मिनेंदर कुमार ने बताया कि डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. उसको लेकर मंगलवार को मतदान हुआ. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जो प्रावधान है, उसमें सभापति मेयर को बनाया जाना है. क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव उप महापौर के खिलाफ था. लेकिन कटिहार नगर निगम में मेयर की कुर्सी पहले से खाली है.

ऐसी स्थिति में वार्ड पार्षद पप्पू पासवान को अध्यक्ष बनाया गया और उनकी अध्यक्षता में मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 23 वोट पड़े. वहीं विपक्ष में एक वोट दिया गया. जिसके कारण डिप्टी मेयर मंजूर खान के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया.


निर्वाचन आयोग लेगा निर्णय
कटिहार नगर निगम के महापौर और उपमहापौर की कुर्सी खाली होने के बाद कटिहार नगर निगम के आयुक्त मिनेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को बैठक की कार्यवाही राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी. उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्णय लिया जाएगा कि कटिहार नगर निगम के महापौर को लेकर चुनाव की तिथि कब घोषित की जाएगी.

कटिहार: नगर निगम के डिप्टी मेयर मंजूर खान की कुर्सी छिन गई है. बता दें 17 मार्च को डिप्टी मेयर मंजूर खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मंगलवार को हुए मतदान में प्रस्ताव के पक्ष में 23 मत और विरोध में एक वोट दिया गया. नगर निगम के सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें प्रस्ताव के पक्ष में 23 पार्षदों ने वोट किया. वहीं इसके विरोध में एक पार्षद ने मतदान किया है.

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग
बता दें इससे पहले कटिहार नगर निगम के मेयर विजय सिंह पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसको लेकर न्यायालय के आदेश पर 21 मार्च को पुनः मतदान कराया गया था. जिसमें वोटिंग में मेयर की कुर्सी चली गई थी. डिप्टी मेयर मंजूर खान के खिलाफ लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को वोटिंग कराई गई. जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 23 वोट मिले और एक वोट विपक्ष में मिला. जिसके कारण उप महापौर को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी.

सुरक्षा के कड़े प्रबंध
बता दें कटिहार 45 वार्ड पार्षदों का नगर निगम क्षेत्र है. लेकिन डिप्टी मेयर के खिलाफ लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव में सिर्फ 24 पार्षदों ने हिस्सा लिया. जिसमें डिप्टी मेयर की कुर्सी चली गई. मतदान को लेकर नगर निगम परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. इस दौरान पूरा नगर निगम का परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा.


क्या कहते हैं आयुक्त
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार नगर निगम के आयुक्त मिनेंदर कुमार ने बताया कि डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. उसको लेकर मंगलवार को मतदान हुआ. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जो प्रावधान है, उसमें सभापति मेयर को बनाया जाना है. क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव उप महापौर के खिलाफ था. लेकिन कटिहार नगर निगम में मेयर की कुर्सी पहले से खाली है.

ऐसी स्थिति में वार्ड पार्षद पप्पू पासवान को अध्यक्ष बनाया गया और उनकी अध्यक्षता में मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 23 वोट पड़े. वहीं विपक्ष में एक वोट दिया गया. जिसके कारण डिप्टी मेयर मंजूर खान के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया.


निर्वाचन आयोग लेगा निर्णय
कटिहार नगर निगम के महापौर और उपमहापौर की कुर्सी खाली होने के बाद कटिहार नगर निगम के आयुक्त मिनेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को बैठक की कार्यवाही राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी. उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्णय लिया जाएगा कि कटिहार नगर निगम के महापौर को लेकर चुनाव की तिथि कब घोषित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.