कटिहार: जल संसाधन विभाग के तत्वावधान में बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्यों से संबंधित की गयी तैयारियों और अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर विचार विमर्श के लिये वर्चुअल माध्यम से जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव, जल संसाधन मंत्री संजय झा समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ेंः वर्चुअल मीटिंग में बोले लालू- अभी संकट का समय, अपने क्षेत्र में जनता की सेवा करें विधायक
कार्य योजना पर काम करने की जरूरत
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि बैठक में संभावित बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए की गयी आवश्यक तैयारियों, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, तटबंध के सुदृढ़ीकरण और बाढ़ संघर्षात्मक पर अब तक किये गये कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि स्थायी रूप से बाढ़ से बचाव और आम जनजीवन की क्षति को कम करने के लिये व्यापक कार्य योजना पर काम करने की जरूरत है.
सुरक्षा के लिये बेहतर रिंग बांध
तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों के रिस्टोरेशन के लिये एफडीआर में जितनी राशि खर्च होती है, उसके दूरगामी लाभ नहीं मिल पाते हैं. जिस पर मंथन की जरूरत है. कटिहार नगर की सुरक्षा के लिये एक सुरक्षा तटबंध बना है, जो नगर सुरक्षा के लिये बेहतर रिंग बांध के रूप में जाना जाता है. इस तटबंध के ब्लैक टॉप किये जाने की जरूरत है. इस मौके पर कटिहार के सांसद दुलालचंद गोस्वामी और विधानपार्षद अशोक अग्रवाल भी मौजूद रहे