कटिहार: बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर गृह जिले कटिहार पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया. जिला अतिथि गृह में उनसे मिलने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे.
ये भी पढ़ें- अस्पताल से बोलीं ममता- शांति बनाए रखें समर्थक, सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी
'हमले की जांच होनी चाहिए'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बुधवार को रैली के दौरान हुए हमले की डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने निंदा की. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में उनकी सरकार चल रही है. इस घटना की जांच होनी चाहिए. सीबीआई जांच के लिए तो ममता बनर्जी को ही लिखकर देना होगा, जिसे पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ही देखेगी.