कटिहार: देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फल रहा है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, बिहार भी इससे अछूता नहीं हैं. संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी के साथ- साथ लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. इन सब के बीच जहां सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में मुख्य रूप से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. वहीं, कोरोना के बिगड़ते हालात पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें- CM के फैसले से 'संजय' नाराज, कहा- ऐसे तो बिहार में हो जाएंगे महाराष्ट्र जैसे हालात
"हमारे पास जो संसाधन हैं या केंद्र सरकार के सहयोग से जो भी आवश्यक कदम उठाने हैं. वह सारे आवश्यक कदम हम सब उठा रहे हैं. उसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी. ऑक्सीजन की व्यवस्था है. केंद्र सरकार के मंत्रियों से बात हुई है. जिससे बिहार को अधिक से अधिक आक्सीजन मिले. जो संसाधन कोरोना के मरीजों के लिए आवश्यक हैं, उसके लिए सरकार गंभीर है और सरकार हर आवश्यक कदम उठा रही है."- तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम
लॉकडाउन के दिये संकेत
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को कटिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला अतिथि गृह में बिहार में कोरोना की चिंताजनक स्थिति और कई अन्य मुद्दों पर मीडिया से बात की. वहीं, कोरोना से बिगड़ते हालात पर डिप्टी सीएम ने लॉकडाउन के संकेत दिये हैं.
उन्होंने कहा कि विगत दिनों हमने कैबिनेट में नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया है और परिस्थितियों का लगातार आकलन कर रहे हैं. कोविड की श्रृंखला अगर नहीं टूट पाएगी, तो उसे तोड़ने के लिए और भी आवश्यक कदम उठाना हो तो हम सब उठाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
रोजगार को लेकर सरकार गंभीर
वहीं, बिहार में रोजगार के सवाल पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार गंभीर है. रोजगार के अवसर हम प्रदान करेंगे. चाहे मनरेगा हो या और अन्य रोजगार विकल्प हैं, वहां उन्हे निश्चित रूप से अवसर दिया जाएगा. उसके लिए हमारा श्रम संसाधन और ग्रामीण विकास विभाग है. तैयारी हो रही है.
इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में 5 सिलेंडर के साथ पांच बाउंसर, समझें हालत कितने संगीन हैं'
इसे भी पढ़ेंः बिहार के इस बैंक शाखा के सभी कर्मी हुए कोरोना से संक्रमित, लटका ताला
इसे भी पढ़ेंः कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन