ETV Bharat / state

कटिहारः रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

बारसोई प्रखंड में रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान पास के ही धचना गांव के डॉक्टर टोला निवासी के रूप में हुई है. लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

katihar
katihar
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:09 PM IST

कटिहारः बारसोई प्रखंड अंतर्गत धचना के नजदीक रेलवे लाइन के पास 20 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर बारसोई थाना अध्यक्ष रामविलास सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए.

हत्या की आशंका
मृतक की पहचान धचना गांव के डॉक्टर टोला निवासी समीम के 20 वर्षीय बेटे मोहम्मद अजमत के रूप में हुई है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वह बीती रात गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुआ था और सुबह रेलवे ट्रैक के पास उसकी लाश मिली. लोगों को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व IPS ने की रूपेश हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग

जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में बारसोई थाना अध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगता है, क्योंकि मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है.

कटिहारः बारसोई प्रखंड अंतर्गत धचना के नजदीक रेलवे लाइन के पास 20 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर बारसोई थाना अध्यक्ष रामविलास सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए.

हत्या की आशंका
मृतक की पहचान धचना गांव के डॉक्टर टोला निवासी समीम के 20 वर्षीय बेटे मोहम्मद अजमत के रूप में हुई है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वह बीती रात गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुआ था और सुबह रेलवे ट्रैक के पास उसकी लाश मिली. लोगों को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व IPS ने की रूपेश हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग

जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में बारसोई थाना अध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगता है, क्योंकि मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.