कटिहार: जिले के सेमापुर ओपी थाना के नाथनगर इलाके में एक किसान का शव बरामद हुआ है. गांव के बहियार में झाड़ियों में से ये शव बरामद किया गया. घटना की सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई.
हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिया. शव की पहचान गांव के ही राजेश नाम के व्यक्ति के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन की जा रही है.
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
मृतक के पिता बताते हैं कि उसकी किसी से कोई बड़ी दुश्मनी नहीं थी. गांव के जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. पहले भी खेत को लेकर अपराधियों ने फसल काट दिया था. राजेश बीते शाम पटवन देखने घर से बाहर निकला था और दोपहर बाद उसकी लाश झाड़ियों में फेंकी मिली. उसकी हत्या में गांव के ही तीन लोगों का हाथ है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है
कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है और इसके पीछे जमीनी विवाद है. पीड़ित साधारण किसान था और इस मामले में सकलदेव नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.