कटिहारः बिहार के कटिहार में एक व्यक्ति की लाश बगीचे में फंदे से लटकी मिली. लाश मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज लोगों से पूछताछ की जा रही है. मृतक की पहचान जिले के नारू कर्मकार के रूप में हुई है. मृतक अमदाबाद थाना क्षेत्र के बदन टोला का रहने वाला था. शव मिलने की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई.
यह भी पढ़ेंः Katihar News: ओवरब्रिज के ऊपर चढ़ युवक ने घंटों किया तमाशा, नीचे उतारने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
बागीचे में फंदे से लटकी मिली लाशः बता दें कि एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने मृतक के घर में छापेमारी की थी. जिसमें मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. नारू कर्मकार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी, इसी बीच उसकी लाश एक बगीचे में फंदे से लटकी मिली. शव मिलने के बाद से पुलिस हैरान है कि यह आत्महत्या है या हत्या. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पत्नी व बेटे की हुई थी गिरफ्तारीः शव मिलने की सूचना पर पहुंचे अमदाबाद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने आसपास के लोगों से इसके बारे में पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है. नारू की मौत कैसे हुई इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट इंतजार है. बतौर पुलिस एक सप्ताह पूर्व मृतक के घर में छापेमरारी हुई थी तो उसके घर से कई हथियार, कारतूस, गोली, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया था. पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
"शव मिलने की सूचना मिली है. शव की पहचान कर ली गई है. कुछ दिन पूर्व मृतक के घर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था. जिस मामले में उसकी पत्नी और उसके बेटे को गिरफ्तार किया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी, लेकिन बगीचे में फंदे से लटकी लाश मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है." -संजय कुमार, थानाध्यक्ष, अमदाबाद