ETV Bharat / state

काम की बात कहकर घर से निकला था युवक, दो दिनों बाद मिला शव

कटिहार में तालाब से शव बरामद (Dead Body Recovered From Pond In Katihar) किया गया है. लोगों ने तालाब के पास शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Katihar
Katihar
author img

By

Published : May 30, 2022, 11:46 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में तालाब से शव बरामद हुआ है. जिले के बरारी थाना क्षेत्र (Barari Police Station) से शव को बरामद किया गया. सुबह में घर से निकलकर एक युवक घुमने निकला तो तालाब में शव को देखा. उसके बाद गांव के लोगों को उसने बताया. गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और तालाब में शव को देखा. उसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला, उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. यह घटना भैंसदियारा की है.

ये भी पढ़ें: कोसी नदी में डूबी नावः दो किशोरी लापता, 10 लोगों ने तैरकर बचाई अपनी जान

युवक का शव बरामद: दरअसल, पूरा मामला बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी भैंसदियारा इलाके का है. जहां तालाब से युवक के शव को बरामद करने के बाद इलाके में दहशत हो गयी. मौजूद लोगों के द्वारा मृतक की शिनाख्त पोठिया ओपी के मिथुन के रूप में की गयी है. मृतक के बारे में बताया जाता है कि यह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करता था. बीते दो दिनों से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन भी की. रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की इसके बावजूद भी कुछ पता नहीं चल सका. मृतक के परिजन बुद्धन ऋषि ने कहा कि कैसे क्या हुआ, कुछ भी नहीं पता चल रहा है. घर से निकलते समय उसने यही कहा था कि काम करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पटना में नाव हादसा: गेहूं कटनी के लिए गंगा पार जा रहे थे मजदूर

नजदीकी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है. पोठिया ओपी के सब इंस्पेक्टर विनय तिवारी ने बताया है कि अनुसंधान जारी है. इस मामले में यह भी सुलझा पाना मुश्किल लग रहा है कि इस युवक की हत्या हुई या खुद से पानी में डूबने से इसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले को सुलझा लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


कटिहार: बिहार के कटिहार में तालाब से शव बरामद हुआ है. जिले के बरारी थाना क्षेत्र (Barari Police Station) से शव को बरामद किया गया. सुबह में घर से निकलकर एक युवक घुमने निकला तो तालाब में शव को देखा. उसके बाद गांव के लोगों को उसने बताया. गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और तालाब में शव को देखा. उसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला, उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. यह घटना भैंसदियारा की है.

ये भी पढ़ें: कोसी नदी में डूबी नावः दो किशोरी लापता, 10 लोगों ने तैरकर बचाई अपनी जान

युवक का शव बरामद: दरअसल, पूरा मामला बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी भैंसदियारा इलाके का है. जहां तालाब से युवक के शव को बरामद करने के बाद इलाके में दहशत हो गयी. मौजूद लोगों के द्वारा मृतक की शिनाख्त पोठिया ओपी के मिथुन के रूप में की गयी है. मृतक के बारे में बताया जाता है कि यह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करता था. बीते दो दिनों से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन भी की. रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की इसके बावजूद भी कुछ पता नहीं चल सका. मृतक के परिजन बुद्धन ऋषि ने कहा कि कैसे क्या हुआ, कुछ भी नहीं पता चल रहा है. घर से निकलते समय उसने यही कहा था कि काम करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पटना में नाव हादसा: गेहूं कटनी के लिए गंगा पार जा रहे थे मजदूर

नजदीकी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है. पोठिया ओपी के सब इंस्पेक्टर विनय तिवारी ने बताया है कि अनुसंधान जारी है. इस मामले में यह भी सुलझा पाना मुश्किल लग रहा है कि इस युवक की हत्या हुई या खुद से पानी में डूबने से इसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले को सुलझा लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.