कटिहार: बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन (Katihar Railway Station) पर उस समय सनसनी फैल गई, जब हावड़ा से कटिहार आ रही हावड़ा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में चेंकिंग के दौरान लावारिस शव बरामद हुआ. रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना कटिहार रेलवे स्टेशन के पदाधिकारियों को दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: सारण में सड़क पर मिला अधेड़ का शव, अज्ञात वाहन कुचलकर मौके से फरार
रूटीन चेकिंग के दौरान मिला शव: जानकारी के मुताबिक हावड़ा एक्सप्रेस जैसे ही कटिहार जंक्शन पर रूकी तो रेलवे पुलिस के जवान रूटीन चेकिंग के तहत ट्रेन की जांच करने लगे. तभी स्लीपर कोच एस-2 में लावारिस हालत में एक व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही स्टेशन पर हड़कंप का माहौल बन गया. पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है.
एक भी सामान नहीं मिला: कटिहार रेल थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश (Rail SHO Jyoti Prakash) ने बताया कि शव की जांच में ना तो रेलवे का टिकट बरामद हुआ है और ना ही उससे संबंधित कोई सामान या मोबाइल नंबर मिला है, जिससे कि व्यक्ति की पहचान हो सके. रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में गंडक नदी से बरामद हुआ मासूम का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP