कटिहार: जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर एक बार फिर सामने आई है. जहां एक मां ने अपनी 8 साल की बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमाड़ा गांव की है.
यह भी पढ़ें- बांका: बेलदरिया गांव में खेत से मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आंशका
मां ने की बेटी की हत्या
हत्या के पीछे की वजह महिला का उसके पति के साथ विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार महिला को लगातार उसका पति प्रताड़ित करता था. जिस कारण पति से तंग आकर पत्नी ने बेटी की हत्या कर खुद को भी घायल कर लिया. फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. और उसका इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि गंभीर रूप से घायल आरोपी मां का इलाज चल रहा है.