कटिहारः जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्रों की भीड़ इतनी थी कि ट्रेन की बोगियां भी पड़ी छोटी पड़ गई. अभ्यर्थियों के घर वापसी के दौरान स्टेशनों पर तिल रखने की भी जगह नहीं थी. जिसकी वजह से आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
यात्रियों को हुई भारी परेशानी
पटना की ओर जाने वाली जो भी गाड़ियां युवकों को दिखाई पड़ीं उस पर कब्जा जमा लिया. एसी कोच में भी छात्र भरे हुए थे. सबसे बुरा हाल जनरल बॉगी का था. वहीं, रिजर्वेशन कोच के यात्री भी परेशान रहे.
'मजबूरी में रद्द करना सफर'
कई यात्रियों ने मजबूरी में अपने सफर को रद्द कर दिया. महिला पैसेंजरों की हालत और भी खराब थी. लेकिन इस दौरान रेलवे स्टेशन पर कहीं भी जीआरपी और आरपीरफ के जवान नहीं दिखे. यात्री बबलू चंद्रवंशी ने बताया कि उनका अगरतला-हबीबगंज ट्रेन में रिजर्वेशन था. लेकिन छात्रों की भीड़ को देखते हुए उन्होंने अपना सफर टाल दिया.
ये भी पढ़ेंःबिहार में सर्दी का सितम, पटना में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे 5वीं कक्षा तक के स्कूल
परीक्षा देकर लौट रहे थे छात्र
बता दें कि ये सभी युवक बिहार पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देने दूसरे जिले से कटिहार आये थे और इम्तहान देने के बाद घर वापसी के लिए ट्रेन पकड़ने कटिहार जंक्शन पहुंचे थे. लोगों का कहना था कि बेहतर होता अगर छात्रों का होम डिस्ट्रिक्ट में एग्जाम सेंटर बना दिया जाता, या फिर भारी भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के कुछ वैकल्पिक इंतजाम किये जाते.