कटिहार: जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला रेलवे गेट के समीप का है. जहां अपराधियों ने रविवार की देर रात किराना व्यवसायी मोहन साह के पैर में गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर : दवा दुकानदार को गोली मारने के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में सरपंच पति हत्याकांडः SIT ने तीन को हिरासत में लिया, जारी है पूछताछ
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर सहायक थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.