कटिहार: जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े किराना व्यवसायी शंकर साह की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के कदवा थाना क्षेत्र की है. जहां 4 नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने किराना दुकानदार को उन्हीं के घर के पास दुकान से बुलाकर गोली मार दी. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
मृतक शंकर शाह आशियानी गांव में किराना का दुकान चलाता था. मंगलवार की शाम 3 बजे अज्ञात अपराधी दुकानदार को गोली मारकर फरार हो गए. गोली लगने के बाद शंकर को स्थानीय कदवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वो पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जदयू और कांग्रेस ने साधा निशाना
जांच में जुटी पुलिस
हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते ही कदवा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.