कटिहार: बिहार के कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पैसे के आपसी लेनदेन में युवक को जिंदा जलाया गया है. बदमाशों ने किरोसन तेल डाल उसे आग लगा दी. बाद में इलाज के दौरान पीड़ित की सदर अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है. पूरा मामला जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र का है.
पढ़ें-सीतामढ़ी में ससुर और साले ने दामाद को जिंदा जलाया, पिता दर्ज कराया मुकदमा
अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत: जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के बघुआ पुल के पास एक युवक को जिंदा जलता देख स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीड़ित को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गयी.
80 फीसदी जला युवक: बताया जा रहा है कि पीड़ित गालिब हरिहरपुर की ओर से बघुआ अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान कुछ युवकों ने पहले उसे घेर कर पैसे की मांग की, उसके बाद मारपीट करना शुरू कर दिया और फिर देखते ही देखते किरोसिन तेल डाल जिंदा जला दिया. इस घटना में युवक 80 फीसदी से अधिक जल चुका था.
मौत के बाद परिजनों में कोहरामः जिंदा जल रहे युवक के शोर करने पर किसी तरह आस-पास के ग्रामीण मौके पर जुटे और पीड़ित को बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया और पीड़ित की कटिहार सदर अस्पताल में मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बलिया बेलोन थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
"पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है."-रविन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, बलिया बेलोन