कटिहार: बिहार के कटिहार में पुलिस ने कुख्यात बदमाश लालू उर्फ अमित शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने चलती ट्रेन से बदमाश को गिरफ्तार किया है. वह ट्रेन के रास्ते से बंगाल जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. कुख्यात लालू की तलाश बिहार समेत कई राज्यों की पुलिस काफी समय से कर रही थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: नवगछिया का कुख्यात कुमोद यादव गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
कुख्यात अपराधी अमित शर्मा गिरफ्तार: कटिहार एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कुख्यात अपराधी अमित शर्मा की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात लालू उर्फ अमित शर्मा ट्रेन के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने एक पुलिस टीम का गठन किया. जिसके बाद सादे लिबास में पुलिस टीम ने राधिकापुर ट्रेन में सघन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान कचना ओपी के समीप पश्चिम बंगाल के सटे से इलाके में आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया.
"कुख्यात लालू उर्फ अमित शर्मा के खिलाफ कम से कम दो दर्जन मामले पुलिस थानों में दर्ज हैं. बिहार के कई जिलों के अलावा बांका और झारखंड के कई जिलों में भी आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. आरोपी अमित शर्मा के खिलाफ पश्चिम बंगाल के थानों में भी कई मामले दर्ज हैं. जिसमें वह वांछित भी है. आरोपी के खिलाफ पूर्णिया जिले के के.हाट थाने में भी एफआईआर दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है."- ओमप्रकाश, एसडीपीओ, कटिहार