ETV Bharat / state

कटिहार: सदर अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का होगा कोविड एंटीजन टेस्ट - कटिहार सदर अस्पताल

सदर अस्पताल में दर्जनभर से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने के बाद अब सिविल सर्जन ने अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का रैपिड एंटीजन टेस्ट अनिवार्य कर दिया है.

कटिहार सदर अस्पताल
कटिहार सदर अस्पताल
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 6:20 PM IST

कटिहार: जिले में कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. सदर अस्पताल के पांच डॉक्टर समेत ट्रेनी नर्सिंग स्टाफ के संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्यकर्मियों पर कोरोना अटैक के बाद अस्पताल प्रशासन ने हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीजों की रैपिड एंटीजन टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: डीएम ने वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा, 45 वर्ष से अधिक के लोगों से वैक्सीन लेने की अपील

मरीजों का एंटीजन टेस्ट अनिवार्य
अब तक सदर अस्पताल के पांच डॉक्टर, पांच ट्रेनी नर्सिंग स्टाफ समेत एक दर्जन से अधिक कर्मचारी हो चुके हैं. सिविल सर्जन डॉ. डी. एन. झा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय और सचेत है. अस्पतालों में बेड़ों की संख्या बढ़ाने पर विचार हो रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही बिना मास्क लगाये किसी भी व्यक्ति को अस्पताल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

डॉ. डी एन झा, सिविल सर्जन
डॉ. डी एन झा, सिविल सर्जन

इसे भी पढ़ें: कटिहार में सड़क पर उतरे डीएम-एसपी, चला मास्क जांच अभियान

सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के निर्देश
सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में कोरोना जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये रैन बसेरा में अतिरिक्त काउंटर काम करने लगा है. अस्पताल की साफ सफाई और संक्रमितों को कोरोना केयर की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं. संक्रमण की गति अब हर दिन नये आंकड़ों को छू रही है. जिले में कोविड की चपेट में अब तक 200 से ज्यादा लोग आ चुके हैं.

कटिहार: जिले में कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. सदर अस्पताल के पांच डॉक्टर समेत ट्रेनी नर्सिंग स्टाफ के संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्यकर्मियों पर कोरोना अटैक के बाद अस्पताल प्रशासन ने हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीजों की रैपिड एंटीजन टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: डीएम ने वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा, 45 वर्ष से अधिक के लोगों से वैक्सीन लेने की अपील

मरीजों का एंटीजन टेस्ट अनिवार्य
अब तक सदर अस्पताल के पांच डॉक्टर, पांच ट्रेनी नर्सिंग स्टाफ समेत एक दर्जन से अधिक कर्मचारी हो चुके हैं. सिविल सर्जन डॉ. डी. एन. झा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय और सचेत है. अस्पतालों में बेड़ों की संख्या बढ़ाने पर विचार हो रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही बिना मास्क लगाये किसी भी व्यक्ति को अस्पताल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

डॉ. डी एन झा, सिविल सर्जन
डॉ. डी एन झा, सिविल सर्जन

इसे भी पढ़ें: कटिहार में सड़क पर उतरे डीएम-एसपी, चला मास्क जांच अभियान

सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के निर्देश
सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में कोरोना जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये रैन बसेरा में अतिरिक्त काउंटर काम करने लगा है. अस्पताल की साफ सफाई और संक्रमितों को कोरोना केयर की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं. संक्रमण की गति अब हर दिन नये आंकड़ों को छू रही है. जिले में कोविड की चपेट में अब तक 200 से ज्यादा लोग आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.