कटिहार: जिले के संसदीय सीट के दूसरे चरण के मतदान के लिये जिला प्रशासन ने सारी तैयारियोां शुरू कर ली है. यहां 14000 सरकारी कर्मचारियों को मतदान के लिए ट्रेनिंग दी गई. वहीं मतदान केन्द्र पर रवाना होने से पहले पोस्टल बैलट के जरिये वोटिंग करने का तरीका बतलाया गया. जिसमें मतदान कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
वोटिंग की दी गई जानकारी
दरअसल कटिहार के हरिशंकर नायक स्कूल में पोस्टल बैलट के जरिये वोटिंग करना सीखाया गया. चुनाव के दरमियान प्रशिक्षण लेने आएं मतदान अधिकारियों को बूथ पर चुनावी मोर्चा संभालना है. वहीं चुनाव आयोग के निर्देश पर स्थानीय हरिशंकर नायक स्कूल में मतदान प्रशिक्षण दिये गए. साथ ही पोस्टल बैलेट के जरिये वोटिंग कैसे की जाती है, उसकी जानकारी दी गई. इस मौके पर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूनम और चुनाव पर्यवेक्षक ने आकर स्कूल का जायजा लिया.
जिला प्रशासन ने पूरा किया होमवर्क
गौरतलब है कि कटिहार संसदीय सीट के लिए आगामी 18 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं जिला प्रशासन ने इस बाबत अपना होमवर्क करीब-करीब पूरा कर लिया है. साथ ही सुरक्षा को देखते हुए सोमवार शाम तक पैरामिलिट्री फोर्स को कटिहार के चुनावी बूथ हरिशंकर नायक स्कूल में तैनात कर दिया जाएगा.