ETV Bharat / state

कटिहार: प्रवासियों ने बढ़ाया कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, प्रशासन की बढ़ी चिंता - migrant workers

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है. इसमें अधिकतर प्रवासी मजदूर हैं जो विभिन्न राज्यों से कुछ ही दिन पहले वापस लौटे हैं.

katihar
katihar
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:27 PM IST

कटिहार: जिले में तेजी से कोरोना वायरस पांव पसार रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है. इसमें अधिकतर प्रवासी मजदूर हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी कंवल तनुज ने वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि चोरी- छिपे दूसरे प्रदेशों से आकर घरों में रह रहे लोगों पहचान के लिये अब डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा.

डीएम ने वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि अब तक जिले में 83 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर आ चुके हैं. इनके लिए जिले में 645 कैंप संचालित किये जा रहे हैं. इसमें 40,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर आवासित हैं. जिले में 87 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए डोर टू डोर सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत प्रत्येक घरों में जाकर स्वास्थ्य कर्मी लोगों की स्वास्थ्य जांच करेंगे.

होगा डोर टू डोर सर्वे
डीएम ने बताया कि कुछ लोग अपने निजी वाहन से दूसरे प्रदेशों से जिले में पहुंच गए हैं. लेकिन किसी कारणवश क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं पहुंच पाए हैं. ऐसे लोगों की पहचान के लिए डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है. सभी घरों में लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.

पैनिक होने की नहीं है जरूरत
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके.

कटिहार: जिले में तेजी से कोरोना वायरस पांव पसार रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है. इसमें अधिकतर प्रवासी मजदूर हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी कंवल तनुज ने वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि चोरी- छिपे दूसरे प्रदेशों से आकर घरों में रह रहे लोगों पहचान के लिये अब डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा.

डीएम ने वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि अब तक जिले में 83 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर आ चुके हैं. इनके लिए जिले में 645 कैंप संचालित किये जा रहे हैं. इसमें 40,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर आवासित हैं. जिले में 87 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए डोर टू डोर सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत प्रत्येक घरों में जाकर स्वास्थ्य कर्मी लोगों की स्वास्थ्य जांच करेंगे.

होगा डोर टू डोर सर्वे
डीएम ने बताया कि कुछ लोग अपने निजी वाहन से दूसरे प्रदेशों से जिले में पहुंच गए हैं. लेकिन किसी कारणवश क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं पहुंच पाए हैं. ऐसे लोगों की पहचान के लिए डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है. सभी घरों में लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.

पैनिक होने की नहीं है जरूरत
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.