कटिहारः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और विधायक शकील अहमद खान कोरोना का टीका लगवाने गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचे. टीकाकरण के बाद उन्होंने कहा कि देश के साइंटिस्टों ने लैब में अथक मेहनत किया, जिसका नतीजा है कि कोरोना का टीका हमारे सामने है. इसलिए सभी लोगों को जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए टीकाकरण में भाग लेना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः कोरोना महामारी से निपटने के लिए 80 करोड़ रुपये की मंजूरी: मंगल पांडेय
'कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों को याद करिए, सरकार की ओर से थाली पिटवाई गई थी और घरों की बत्तियां बुझाकर दीप जलाने को कहा गया था. क्या इस तरह कोरोना पर जीत पाई जाती. देश के साइंटिस्टों की वजह से वैक्सीन तैयार हुआ है और यह एक मात्र तरीका है, जिससे संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सकता है. इसलिए लोगों को बढ़-चढ़कर टीकाकरण में भाग लेना चाहिए.' - शकील अहमद खान, कांग्रेस विधायक
फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले
बता दें कि प्रदेश सहित पूरे देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. हालांकि दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में फिलहाल कम मामले सामने आ रहे हैं. सरकार की ओर से वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है. एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा.