कटिहार: कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया. तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में बदलाव के संकेत के साथ मतदाताओं ने महागठबंधन को अपने हाथों हाथ लिया है.
'जनता ने बुनियादी मुद्दों पर किया मतदान'
- पूरे चुनाव में बिहार के लोगों ने अपना मुद्दा नहीं छोड़ा
- रोजगार, पलायन और शिक्षा को लोगों ने प्राथमिकता दी
- महागठबंधन की ओर से एजेंडा साफ कर दिया गया था
- बुनियादी मुद्दों पर लोगों ने बढ़ चढ़कर किया मतदान
'बिहार में बदलाव में महज 48 घंटे शेष रह गये हैं और उसके बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी'- तारिक अनवर. कांग्रेस महासचिव
कौन होगा सूबे का अगला मुख्यमंत्री ?
बिहार में किसकी सरकार बनेगी और कौन सूबे का अगला मुख्यमंत्री होगा, इस पर फैसला तो ईवीएम खुलने के बाद ही होगा. लेकिन इतना तो साफ है कि महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. अब देखना दिलचस्प होगा कि नेट टू नेट इस फाइट में किसके सिर जीत का सेहरा सजता है.