कटिहार: चोरों ने कानून को चैलेंज देते हुए एक्साइज डिपार्टमेंट के गोदाम में रखे जब्त शराब को उड़ा ले गए. इस घटना के बाद उत्पाद विभाग में खलबली मच हुई है. फिलहाल इस मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है.
गोदाम से विदेशी शराब गायब
यह मामला उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय के गोदाम का है. जहां अज्ञात चोरों ने गोदाम के ग्रिल काटकर 277 लीटर विदेशी शराब की बोतलें उड़ा डाली. चोरी की यह वारदात उस जगह घटित हुई जहां एक्साइज डिपार्टमेंट के अति सुरक्षित कार्यालय के समीप गोदाम बनाए गए हैं. इस घटना के सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. वहीं आनन-फानन में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि के बयान पर स्थानीय सहायक थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. आरोपियों का अब तक कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा है. वहीं एक्साइज इंस्पेक्टर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.