कटिहार: लोकसभा के दूसरे चरण का चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गया. कटिहार लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. मतदान के बाद जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्र के इवीएम मशीन को सुरक्षित रखने के लिए बाजार समिति के मार्केटिंग यार्ड में स्ट्रांग रूम बनाया गया है.
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआईएसएफ के जवानों की नियुक्ति की गई है. वहीं, हर स्ट्रांग रुम के सामने सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. सातों विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. स्ट्रांग रूम परिसर की जिम्मेदारी बिहार पुलिस को दी गई है. स्ट्रांग रूम के इंटरनल सुरक्षा सीआईएसएफ और सीसीटीवी कैमरा के द्वारा की जा रही है.
जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
बता दें कि कटिहार लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के कोढा विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम मशीन मार्केटिंग यार्ड में रखा गया है. आज जिला पदाधिकारी पूनम कुमारी और उप विकास आयुक्त अमीत कुमार ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और सभी स्ट्रांग रूम को पूरी तरह से सील कर दिया है.