ETV Bharat / state

कटिहार: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पर उतरे चौकीदार-दफादार संघ - Nitish Kumar

बिहार चौकीदार-दफादार संवर्ग नियमावली 2019 में सरकार ने कुछ बदलाव की है. इस बदलाव को लेकर चौकीदार-दफादार संघ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

कटिहार
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 11:53 AM IST

कटिहार: जिले में सरकार से फैसले से नाराज होकर चौकीदार-दफादार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रशासन से धरना की अनुमति नहीं मिलने पर वह चौकीदार के दफदार संघ बैठक कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. मांगे पूरी नहीं होने पर संघ ने 27 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं.

जिले के समाहरणालय के पास चौकीदार-दफादार बैठक कर सरकार के फैसले से नाराजगी जता रहे हैं. बिहार चौकीदार-दफादार संवर्ग नियमावली 2019 में सरकार ने कुछ बदलाव की है. इसमें चौकीदार-दफादार की सेवा को डीएम के पास से एसपी के पास सौंप दी गयी है. इसी फैसला का विरोध बिहार के चौकीदार-दफादार संघ कर रहे हैं.

दफादार संघ के प्रदेश सचिव संत सिंह का बयान

'विधानसभा के समक्ष करेंगे धरना'
दफादार संघ के प्रदेश सचिव संत सिंह ने कहा कि नये नियमावली के विरोध में 25 और 26 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष धरना कार्यक्रम किया जाएगा. 27 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले उल्टा करते हैं, तब फिर सीधा करते हैं. नीतीश कुमार जनता की फीडबैक के बाद निश्चित मांगों को मान लेंगे.

कटिहार: जिले में सरकार से फैसले से नाराज होकर चौकीदार-दफादार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रशासन से धरना की अनुमति नहीं मिलने पर वह चौकीदार के दफदार संघ बैठक कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. मांगे पूरी नहीं होने पर संघ ने 27 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं.

जिले के समाहरणालय के पास चौकीदार-दफादार बैठक कर सरकार के फैसले से नाराजगी जता रहे हैं. बिहार चौकीदार-दफादार संवर्ग नियमावली 2019 में सरकार ने कुछ बदलाव की है. इसमें चौकीदार-दफादार की सेवा को डीएम के पास से एसपी के पास सौंप दी गयी है. इसी फैसला का विरोध बिहार के चौकीदार-दफादार संघ कर रहे हैं.

दफादार संघ के प्रदेश सचिव संत सिंह का बयान

'विधानसभा के समक्ष करेंगे धरना'
दफादार संघ के प्रदेश सचिव संत सिंह ने कहा कि नये नियमावली के विरोध में 25 और 26 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष धरना कार्यक्रम किया जाएगा. 27 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले उल्टा करते हैं, तब फिर सीधा करते हैं. नीतीश कुमार जनता की फीडबैक के बाद निश्चित मांगों को मान लेंगे.

Intro:........अब सरकार के चौकीदार हुए बेवफा.....। जिला पदाधिकारी की जगह पुलिस अधीक्षक के पास ड्यूटी की कमान सौंपे जाने से हैं नाराज......। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले उल्टा करते हैं , तब सीधा करते हैं और उसके बाद भी सरकार ने अपना निर्णय नहीं लिया वापस तो आगामी बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान किया जायेगा प्रदर्शन.....।


Body:यह दृश्य कटिहार समाहरणालय के समीप का है जहाँ जिले के चौकीदार - दफादार अपने भविष्य के आंदोलन को लेकर बैठक कर रहें हैं । इस मौके पर बिहार राज्य चौकीदार - दफादार संघ के प्रदेश सचिव संत सिंह ने बताया कि पहले वह सभी जिला प्रशासन से धरना - प्रदर्शन के लिये अनुमति माँगी थी लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण अब वह सब बैठक कर रहें हैं । उन्होंने बताया कि एक साजिश के तहत बिहार चौकीदार - दफादार संवर्ग नियमावली - 2019 की कंडिका 8 और 9 को विलुप्त करके चौकीदार - दफादार की सेवा को जिला पदाधिकारी के पास से पुलिस अधीक्षक के पास सौप दी गयी हैं जिससे पूरे बिहार के चौकीदार - दफादार मर्माहत हैं और आगामी 25 और 26 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष विशाल धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं और उसके बाद आगामी 27 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष अपनी माँगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा .......। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले उल्टा करते हैं तब फिर सीधा करते हैं । उनलोगों को विश्वास हैं कि जब जनता का फीडबैक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिलेगा तो फिर जिला पदाधिकारी के पास उनकी ड्यूटी कमान मिल जायेगी .......।


Conclusion:गौरतलब है कि पहले चौकीदार - दफादार की ड्यूटी की कमान सूबे में जिला पदाधिकारी के पास होती थी और इसकी ड्यूटी थानों से लेकर गाँवों तक होती थी लेकिन असंतोषजनक सेवा रहने के कारण पुलिस अधिकारी इसपर कार्रवाई में बेचारे बने रहते थे और डीएम के पास कार्रवाई के लिये आवेदन अग्रसारित कर दिये जाते थे जिससे गाहे - बगाहें देरियाँ हो जाया करती थी लेकिन बिहार सरकार के नये फैसले से चौकीदारों - दफ़ादारों की सेवा असन्तोषनजक पाये जाने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कार्रवाई का निर्णय ले सकतें हैं और एसपी के पास ड्यूटी कमान से चौकीदार - दफादार की जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.