ETV Bharat / state

कटिहार: इलाज के दौरान बाल कैदी फरार, घंटों मशक्कत के बाद गिरफ्त में आया आरोपी - पुलिस ने किया बयान देने से परहेज

चार दिन से एक कैदी की खून की कमी के कारण उसका इलाज चल रहा था. उसकी देखरेख करने के लिए दो पुलिस बलों को तैनात किया गया था. जिसके बाद मौका मिलते ही वह फरार हो गया.

कैदी
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 12:25 PM IST

कटिहार: जिले में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक बाल कैदी की इलाज के दौरान लापरवाही की है. इस लापरवाही में बाल कैदी फरार हो गया. जिसके बाद से पुलिस महकमे में खलबली मच गई.

दरअसल, जिले के सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में चार दिन से एक कैदी की खून की कमी के कारण उसका इलाज चल रहा था. उसकी देखरेख करने के लिए दो पुलिस बलों को तैनात किया गया था. दो दिन बाद जब कैदी की स्थिति में सुधार आई. तो दोनों राहत पाकर जलपान करने चले गए. जिसका मौका पाकर कैदी फरार हो गया. दो घंटे बीतने के बाद जब पुलिस वापस आई. तब पुलिस ने पाया कि कैदी भाग चुका है. जिसके बाद कैदी वार्ड में हड़कंप मच गया.

पुलिस की लापरवाही से कैदी फरार

वरीय अधिकारी ने लगाई फटकार
इस घटना की खबर वरीय अधिकारी को दी गई. पुलिस पदाधिकारी ने दोनों पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही निलंबित करने की बात कही. जिससे दोनों पुलिसकर्मी घबरा कर कैदी की खोजबीन में जुट गए. आधे घंटे बाद पुलिस ने कैदी को पकड़ में लिया. जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने रहात की सांस ली.

पुलिस ने किया बयान देने से परहेज
कैदी ने कहा कि उसे लोहा चोरी करने के आरोप में फंसा दिया है. उसकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए कैदी वार्ड में भर्ती किया गया. उसने बताया कि हथकड़ी ढिली होन के कारण वह भाग गया. वहीं, पुलिस की तरफ से कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

कटिहार: जिले में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक बाल कैदी की इलाज के दौरान लापरवाही की है. इस लापरवाही में बाल कैदी फरार हो गया. जिसके बाद से पुलिस महकमे में खलबली मच गई.

दरअसल, जिले के सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में चार दिन से एक कैदी की खून की कमी के कारण उसका इलाज चल रहा था. उसकी देखरेख करने के लिए दो पुलिस बलों को तैनात किया गया था. दो दिन बाद जब कैदी की स्थिति में सुधार आई. तो दोनों राहत पाकर जलपान करने चले गए. जिसका मौका पाकर कैदी फरार हो गया. दो घंटे बीतने के बाद जब पुलिस वापस आई. तब पुलिस ने पाया कि कैदी भाग चुका है. जिसके बाद कैदी वार्ड में हड़कंप मच गया.

पुलिस की लापरवाही से कैदी फरार

वरीय अधिकारी ने लगाई फटकार
इस घटना की खबर वरीय अधिकारी को दी गई. पुलिस पदाधिकारी ने दोनों पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही निलंबित करने की बात कही. जिससे दोनों पुलिसकर्मी घबरा कर कैदी की खोजबीन में जुट गए. आधे घंटे बाद पुलिस ने कैदी को पकड़ में लिया. जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने रहात की सांस ली.

पुलिस ने किया बयान देने से परहेज
कैदी ने कहा कि उसे लोहा चोरी करने के आरोप में फंसा दिया है. उसकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए कैदी वार्ड में भर्ती किया गया. उसने बताया कि हथकड़ी ढिली होन के कारण वह भाग गया. वहीं, पुलिस की तरफ से कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

Intro:.......अब तक तो आप पुलिस - चोर की चोरी - सीनाजोड़ी की कहानियाँ किताबों में पढ़ते होंगें लेकिन कटिहार में पुलिस - चोर की एक ऐसा वाकया सामने आया हैं जिसमे पहले तो चोर , पुलिस पर भारी पड़ मुसीबत बन जाता हैं लेकिन जब पुलिसकर्मियों को अपने सस्पेंड और विभागीय कार्रवाई होने का डर सताता हैं तो आरोपी पुलिसकर्मी जी - जान से खोज कर फरार हुए आरोपी को दोबारा धड़ दबोचता हैं....।


Body:दरअसल , पूरा वाक़या कटिहार सदर अस्पताल के कैदी वार्ड का है जहाँ चार दिन पहले कटिहार मंडल कारा से खून की कमी के कारण एक विचाराधीन कैदी को इलाज के लिये भर्ती कराया गया था.....। दो दिन बाद कैदी वार्ड में विचाराधीन कैदी को जब कुछ स्थिति में सुधार हुई तो आरोपी उठ कर बैठ इलाज कराने लगा । इधर हालात में सुधार होता देख ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को भी तसल्ली मिली और चाय - पान खाने के लिये , आरोपी के हाथों में बेड से हथकड़ी लगा जाने लगे । दूसरी ओर , आरोपी मौका का फायदा देखकर , जब पुलिस के जवान चाय - पानी के नाम पर सड़कों पर घंटों टाइम पास कर रहे थे कि इसी दौरान मौका पाकर हथकड़ी समेत फरार हो गया । जब घंटो बाद पुलिस के जवान कैदी वार्ड पहुँचे तो विचाराधीन कैदी को फरार पाया । किसी तरह रुँधे गले से इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी । आनन - फानन में मौके - ए - वारदात पर मंडल कारा के अधिकारी पहुँचे और आरोपी जवानों को कड़े डांट - फटकार के बाद कार्रवाई की बात कही । जैसे ही ड्यूटी पर तैनात जवान निलंबन और विभागीय कार्रवाई की बातें सुनी तो दोनों फरार विचाराधीन कैदी की खोजबीन में निकल पड़े । काफी खोजबीन के आठ घण्टे बाद फरार विचाराधीन कैदी किसी तरह पकड़ में आया जिससे पुलिसकर्मियों के जान में जान आयी । दोनों जवान , विचाराधीन कैदी को किसी तरह पकड़ अस्प्ताल के कैदी वार्ड में लाये और दोबारा मजबूती से हथकड़ी को बेड से बाँध राहत की साँसे ली । दोबारा पुलिसिया गिरफ्त में आने के बाद फरार विचाराधीन कैदी के मुँह से बोली नहीं फुट रहे थे । उसने केवल इतना बताया कि बाहर खुली हवा में घूमने चला गया था । ऐसा ही कुछ हाल आरोपी पुलिस के जवानों का था , पूछने पर कार्रवाई के दहशत के बीच उसके मुँह से भी शब्द नहीं निकल पा रहे थे , केवल वरीय पदाधिकारी के उत्तर देने के बात कह पल्ला झाड़ने में लगे रहे......।


Conclusion:आरोपी सोनू कुमार कटिहार रेल पुलिस के द्वारा रेलवे के लोहे चोरी करने के आरोप में कुछ दिनों पहले जेल भेजा गया था और पूर्णिया जिले का रहने वाला हैं । फिलहाल , फरार विचाराधीन कैदी के दोबारा पुलिसिया गिरफ्त में चढ़ने के बाद मंडल कारा प्रशासन क्या कार्रवाई करता हैं , यह देखने वाली बात होगी.....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.