ETV Bharat / state

कटिहार: अब 1 फरवरी से उदामारखा बस स्टैंड से होगा बसों का परिचालन - सदर एसडीएम नीरज कुमार

सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने एक अहम बैठक की है. जिसमें सभी बस मालिकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह सभी अपनी गाड़ियां उदामारखा बस स्टैंड से ही परिचालन करें.

katihar
बैठक
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 7:49 AM IST

कटिहार: जिले के एसपी कार्यालय में जिला प्रशासन ने बस मालिकों के साथ बस परिचालन को लेकर अहम बैठक की. बैठक में एक फरवरी से उदामारखा बस स्टैंड से बस परिचालन करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में पुलिस अधिकारी, परिवहन अधिकारी, ट्रैफिक अधिकारी और बस मालिक मौजूद रहे. बता दें कि बस चालकों को अतिक्रमण और जाम के वजह से बस परिचालन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसके लिए बैठक की गई.

बस मालिकों के आमदनी पर पड़ रहा असर
बता दें कि कटिहार का नया बस स्टैंड शहर से तीन किलोमीटर दूर है. वहां से बसों के परिचालन में नवनिर्मित बस स्टैंड और शहर के बीच में दो बड़ी रेल क्रोसिंग है. जो गुवाहाटी-नई दिल्ली मुख्य रेलखंड पर होने के कारण ज्यादातर समय रेलगाड़ियां के गुजरने से बंद रहती है. इस कारण बस खड़ी रह जाती है. जिससे बस मालिकों के आमदनी पर असर पड़ता है.

देखें रिपोर्ट

उदामारखा बस स्टैंड से करें परिचालन
सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने एक अहम बैठक की है. जिसमें सभी बस मालिकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह सभी अपनी गाड़ियां उदामारखा बस स्टैंड से ही परिचालन करें. वहीं, नगर निगम के मेयर विजय सिंह ने शहर को साफ और सुंदर बनाने में बस मालिकों से नए बस स्टैंड से गाड़ियों के परिचालन का अनुरोध किया है.

कटिहार: जिले के एसपी कार्यालय में जिला प्रशासन ने बस मालिकों के साथ बस परिचालन को लेकर अहम बैठक की. बैठक में एक फरवरी से उदामारखा बस स्टैंड से बस परिचालन करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में पुलिस अधिकारी, परिवहन अधिकारी, ट्रैफिक अधिकारी और बस मालिक मौजूद रहे. बता दें कि बस चालकों को अतिक्रमण और जाम के वजह से बस परिचालन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसके लिए बैठक की गई.

बस मालिकों के आमदनी पर पड़ रहा असर
बता दें कि कटिहार का नया बस स्टैंड शहर से तीन किलोमीटर दूर है. वहां से बसों के परिचालन में नवनिर्मित बस स्टैंड और शहर के बीच में दो बड़ी रेल क्रोसिंग है. जो गुवाहाटी-नई दिल्ली मुख्य रेलखंड पर होने के कारण ज्यादातर समय रेलगाड़ियां के गुजरने से बंद रहती है. इस कारण बस खड़ी रह जाती है. जिससे बस मालिकों के आमदनी पर असर पड़ता है.

देखें रिपोर्ट

उदामारखा बस स्टैंड से करें परिचालन
सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने एक अहम बैठक की है. जिसमें सभी बस मालिकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह सभी अपनी गाड़ियां उदामारखा बस स्टैंड से ही परिचालन करें. वहीं, नगर निगम के मेयर विजय सिंह ने शहर को साफ और सुंदर बनाने में बस मालिकों से नए बस स्टैंड से गाड़ियों के परिचालन का अनुरोध किया है.

Intro:कटिहार जिला प्रशासन का फरमान , आगामी एक फरवरी से नये बस पड़ाव से खोली जाये गाड़ियां ।

......कटिहार जिला प्रशासन का फरमान .....। किसी भी सूरत में आगामी एक फरवरी से नये बस पड़ाव से खोले जाये बस....। बस मालिकों की समस्या का निराकरण के लिये हर मुममिन की जायेगी मदद ....। ईटीवी भारत ने तीस जनवरी 2020 को सड़क पर रेंगते बस स्टैंड की खबर को प्रमुखता से किया था प्रसारित ......।

बाइट 1....नीरज कुमार एसडीएम / कटिहार
2....विजय सिंह मेयर / कटिहार नगर निगम


Body:जिला प्रशासन ने बस मालिकों के साथ परिचालन को लेकर की अहम बैठक

यह दृश्य कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के दफ्तर का हैं जहाँ जिले के पुलिस पदाधिकारी , परिवहन पदाधिकारी , ट्रैफिक पदाधिकारी और बस मालिको अहम बैठक कर रहे हैं । बताया जा रहा हैं कि यह बैठक नये बस स्टैंड से आगामी एक फरवरी से गाड़ियों के परिचालन को लेकर हैं । इस बाबत जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने एक अहम बैठक की हैं जिसमें सभी बस मालिकों को यह निर्देश दिया गया हैं कि वह सभी अपनी गाड़ियां उदामारखा बस स्टैंड से ही परिचालन करें । उन्होंने बताया कि बस मालिकों ने परिचालन के बीच मे समस्या बन कर आ रहे रेलवे ढाले के समस्या के निराकरण के लिये रेल अधिकारियों से बात करने को कहा हैं .....। इस मौके पर कटिहार नगर निगम के मेयर विजय सिंह ने शहर को साफ और सुंदर बनाने में बस मालिकों से नये बस स्टैंड से गाड़ियों के परिचालन का अनुरोध किया ......।


Conclusion:रेलवे के दो क्रोसिंग हैं मुख्य समस्या , अब तक नही हो पाया हैं फ्लाई ओवर का निर्माण।

कटिहार का नया बस स्टैंड शहर से तीन किलोमीटर दूर हैं और वहाँ से बसों के परिचालन में नवनिर्मित बस स्टैंड और शहर के बीच दो बड़े रेल क्रोसिंग हैं जो गुवाहाटी - नई दिल्ली मुख्य रेलखंड पर होने के कारण ज्यादातर समय रेलगाड़ियाँ के गुजरने से बन्द ही रहता हैं और इस कारण बसें रेलवे ढाले बन्द रहने के कारण खड़ी रह जाती हैं और बस मालिकों के आमदनी पर असर पड़ता हैं । अब देखना दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर परिचालन पर कितना अमल हो पाता हैं ....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.