कटिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां सदस्यता अभियान चला रही है. बता दें कि बिहार में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसको लेकर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल ने अभी से अपनी ताकत झोंक रहे हैं. सदस्यता अभियान के जरिये पार्टियां घर-घर दस्तक देने की तैयारी कर रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी, बिहार द्वारा प्राथमिक सदस्यता खत्म होने के बाद अब सक्रिय सदस्यता अभियान में जुट गयी है. बीजेपी ने लक्ष्य रखा है कि समाज का हर चौथा घर बीजेपी कार्यकर्ताओं का घर हो. जिससे जमीनी स्तर पर पार्टी की जड़ें और मजबूत हों सकें.
बीजेपी प्राथमिक सदस्यता अभियान
कटिहार के चन्द्रकला गार्डेन में बीजेपी प्राथमिक सदस्यता अभियान की समीक्षा हो रही है. जहां जिले भर के कार्यकर्ता जुटे हैं और सभी ने अपने द्वारा बनाये गये प्राथमिक सदस्यों की सूची सौंपी है. वहीं, इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज रॉय ने बताया कि भाजपा कटिहार जिले को प्रान्त द्वारा दिये गये पचास हजार प्राथमिक सदस्य बनाने का टारगेट को सफलतापूर्वक पूरा कर आगे बढ़ चुकी है, पार्टी अब सक्रिय सदस्य बनाने जा रही है.
जिले का लक्ष्य पांच हजार
जिले के लिये इसका लक्ष्य पांच हजार रखा गया है. पार्टी ने तय किया हैं कि जो भी कार्यकर्ता पच्चीस लोगों को प्राथमिक सदस्य बनाएगा. उसे सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके पीछे पार्टी का मकसद यह हैं कि समाज का हर चौथा घर बीजेपी कार्यकर्ताओं या समर्थकों का घर हो. इससे समाज मे पार्टी की जड़ें और पकड़ ज्यादा से ताकतवर हो सकें. सक्रिय सदस्य बनाने के बहाने बीजेपी साइलेंटली, मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ बनाने में जुटी है. ताकि इसका फायदा आगामी विधानसभा चुनावों में मिल सके और कटिहार जिले के सभी सातों विधानसभा सीटों पर कमल फूल छाप का परचम लहरा सके.