कटिहारः जिले में एनडीए के घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में कटिहार संसदीय सीट से जेडीयू उम्मीदवार दुलाल चन्द्र गोस्वामी समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने शिरकत की.
बीजेपी की ट्रेडिशनल सीट जेडीयू के खातें में
इस बैठक में फैसला लिया गया कि आगामी 25 मार्च को जेडीयू उम्मीदवार नामजदगी का पर्चा भरेगें. इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के टिकट से तीन बार कटिहार से लोकसभा सदस्य रहें निखिल कुमार चौधरी ने बताया कि वे पार्टी के फैसलों के साथ हैं. वहीं भाजपा के टिकट से दो बार बरारी से विधानसभा सदस्य रहे विभाष चन्द्र चौधरी ने भी जेडीयू उम्मीदवार को विजयी बनाने की बातें कही. उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला, सिर आंखों पर.
स्थानीय बीजेपी ने अपना वनवास तोड़ा
बता दें कि कटिहार में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद बीजेपी की ट्रेडिशनल सीट जेडीयू के खातें में जाने के पांच दिन बाद स्थानीय बीजेपी ने अपना वनवास तोड़ा हैं. और रुंधे गले से जेडीयू उम्मीदवार को विजयी बनाने की बात कही हैं . साथ ही भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी का फैसला सिर आंखों पर.
क्सीया सीमांचल में एनडीएजीत पाएगी
एक मुहावरा हैं कि ' दिल मिले ना मिले लेकिन हाथ मिलाते चलों " कुछ यहीं हाल हैं सीमांचल के बीजेपी नेताओं का जहां चार में से तीन बीजेपी की ट्रेडिशनल सीट जेडीयू के खाते में चली गयी. नतीजा यह हुआ कि नाराजगी के आलम में कटिहार के बीजेपी के विधानपार्षद ने बगावत का परचम लहरा कर आगामी 25 मार्च को नामजदगी का पर्चा दाखिल करेगें तो वहीं पूर्णिया संसदीय सीट से कभी भाजपा के टिकट पर लोकसभा सदस्य रहे पप्पू सिंह ने हाथ का साथ ले लिया. फिलहाल ये समय बताएगा की सीमांचल में एनडीए कितनी सीटों पर जीत का परचम लहराती हैं.