कटिहार: जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. गुरुवार शाम बदमाशों ने बीजेपी नेता सह मार्बल व्यवसाई डब्लू साह और बीजेपी कार्यकर्ता वीरेंद्र यादव को गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर हालत में दोनों को पूर्णिया मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस को घटना की सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
बीजेपी नेता और कार्यकर्ता को मारी गोली
मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के अरगोड़ा चौक का है. जहां के बीजेपी नेता डब्लू साह की मार्बल की दुकान में शाम को कुछ अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया और दो लोगों को गोली मार दी. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
![bjp leaders shot by unknown criminals](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4785712_katiharrrrr.jpg)
पूर्णिया किया गया रेफर
बताया जाता है 2 अपराधी बुलेट से सवार होकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. डब्लू साह को जांघ में गोली लगी है. वहीं, वीरेंद्र यादव को पीठ में गोली मारी गई है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं और बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![bjp leaders shot by unknown criminals](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ktr-raj-02-crime-goli-madi-avb-bh-10009_17102019215321_1710f_1571329401_674.jpg)
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटना की पूरी वारदात मार्बल दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. जिसके फुटेज के अनुसार पुलिस छानबीन में जुट गई है. मौके पर मौजूद सदर डीएसपी अनिल कुमार ने बताया 2 अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं. घायलों को सदर अस्पताल में फर्स्ट ऐड करा दिया गया और पूर्णिया मैक्स हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.
कटिहार में मौजूद थे डीजीपी
बता दें कि ये वारदात उस समय हुई, जब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अपराध पर नियंत्रण को लेकर कटिहार पुलिस अधीक्षक के कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. शाम 7 बजकर 15 मिनट पर घटना को अंजाम दिया गया और डीजीपी शाम 6 बजकर 45 मिनट पर कटिहार पहुंचे थे. वहीं, अधिकारियों के साथ बैठक कर शाम 7 बजकर 40 मिनट में वो कैपिटल एक्सप्रेस से पटना की ओर रवाना हो गए.