ETV Bharat / state

2 महीने बाद भी सुशांत आत्महत्या केस की गुत्थी अनसुलझी, सीएम उद्धव ठाकरे का फूंका गया पुतला

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 11:29 PM IST

बीजेपी बिहार प्रकोष्ठ के मुंबई अध्यक्ष फूल सिंह ने बताया की आज महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का पुतला दहन कर सीबीआई जांच की मांग, तथा सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कि गई है, साथ ही उन्होंने बताया की महाराष्ट्र में तीन पहियों वाली सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है

Katihar
सीएम उद्धव ठाकरे का फूंका गया पुतला

कटिहार: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस की गुत्थी अभी भी नहीं सुलझी सकी है. सुशांत सिंह के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़को पर उतरकर महाराष्ट्र सरकार का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को कटिहार शहर के शहीद चौक पर भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रकोष्ठ के मुंबई अध्यक्ष के नेतृत्व में महाराष्ट्र के सीएम का पुतला दहन किया गया है. इस दौरान इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की गई है.

भाजपा ने फूंका सीएम उद्धव ठाकरे का पूतला
वहीं, मौके पर मौजूद बीजेपी बिहार प्रकोष्ठ के मुंबई अध्यक्ष फूल सिंह ने बताया की आज महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का पुतला दहन कर सीबीआई जांच की मांग और सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में तीन पहियों वाली सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है और इस सरकार से लोगों को मुक्ति दिलाना बहुत जरूरी है.

उन्होंने दावा किया कि 1 महीने के अंदर उद्धव ठाकरे की सरकार गिर जाएगी. वहीं, मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिल कर रहेंगे और इसके लिए हम लोगों ने प्रण और प्रतिज्ञा कर ली है.

सुशांत सिंह मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग
गौरतलब हो कि 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद लोगों ने इसे मर्डर करार कर सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन उस घटना के 2 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक महाराष्ट्र सरकार की ओर से कोई जांच शुरू नहीं की गई है, जिस कारण अब लोगों में महाराष्ट्र सरकार के प्रति आक्रोश भड़क गया है.

कटिहार: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस की गुत्थी अभी भी नहीं सुलझी सकी है. सुशांत सिंह के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़को पर उतरकर महाराष्ट्र सरकार का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को कटिहार शहर के शहीद चौक पर भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रकोष्ठ के मुंबई अध्यक्ष के नेतृत्व में महाराष्ट्र के सीएम का पुतला दहन किया गया है. इस दौरान इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की गई है.

भाजपा ने फूंका सीएम उद्धव ठाकरे का पूतला
वहीं, मौके पर मौजूद बीजेपी बिहार प्रकोष्ठ के मुंबई अध्यक्ष फूल सिंह ने बताया की आज महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का पुतला दहन कर सीबीआई जांच की मांग और सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में तीन पहियों वाली सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है और इस सरकार से लोगों को मुक्ति दिलाना बहुत जरूरी है.

उन्होंने दावा किया कि 1 महीने के अंदर उद्धव ठाकरे की सरकार गिर जाएगी. वहीं, मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिल कर रहेंगे और इसके लिए हम लोगों ने प्रण और प्रतिज्ञा कर ली है.

सुशांत सिंह मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग
गौरतलब हो कि 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद लोगों ने इसे मर्डर करार कर सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन उस घटना के 2 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक महाराष्ट्र सरकार की ओर से कोई जांच शुरू नहीं की गई है, जिस कारण अब लोगों में महाराष्ट्र सरकार के प्रति आक्रोश भड़क गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.