कटिहार: बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह राजधानी ट्रेन से पटना जाने के क्रम में गुरुवार की देर शाम कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. उनके स्वागत में खुद कटिहार के जदयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी और जदयू विधायक विजय सिंह रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें.. राज्यपाल के अभिभाषण और शोक श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित
लोजपा के नेतृत्व पर सवाल
मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने लोजपा के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर दिया. वहीं, लोजपा में बड़ी टूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो होना ही था. लोजपा की जो स्थिति रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच में भ्रम पैदा करने का काम किया. खुद अब उनके पार्टी के लोग टूट कर विभिन्न दल और हमारे पार्टी से जुड़ रहे हैं.
इससे पता चलता है कि लोजपा नेता अपने पार्टी का नेतृत्व सही रूप से नहीं कर पा रहे हैं. सिर्फ बिहार के लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. हमारे पार्टी के साथ जो लोग भी जुड़ रहे हैं उनका स्वागत है.
ये भी पढ़ें.. लकड़ी और मिट्टी का चूल्हा लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक
'बिहार की जनता ने चिराग को नकारा'
आगे उन्होंने चिराग पासवान पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि उनके विषय में ज्यादा क्या कहना है, पूरे बिहार के लोग विधानसभा चुनाव में देख चुके हैं कि कैसे उन्होंने लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम किया है. लोगों को मिसगाइड करने का काम किया गया है.
चिराग पासवान की पोल खुल चुकी है. उनके पार्टी के लोग उनसे खफा हैं और बिहार की जनता तो उन्हें नकार ही चुकी है. चुनाव में मात्र 1 सीट आया उससे पता चलता है कि उनकी क्या लोकप्रियता है और उनकी पार्टी का क्या जनाधार है. वह पहले अपने पार्टी को संभाले और दुरुस्त करें.