कटिहार: दिल्ली, आगरा और तेलंगाना में कोरोना वायरस के दस्तक के बाद बिहार सरकार ने इसको लेकर जागरूकता मुहिम छेड़ दी है. साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि अस्पताल में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर और कर्मचारी सभी कोरोना वायरस से बचने के लिये चेहरे पर मास्क लगाएं. स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर और कर्मचारियों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराये गये मास्क का वितरण किया है. हालांकि सिविल सर्जन ने यह भी बताया है कि अब तक जिले में एक भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज सामने नहीं आये हैं.
स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉक्टरों को दिया गया मास्क
देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रभाव के बाद बिहार सरकार ने इससे निपटने के लिये कड़े कदम उठाए हैं. इसके तहत जिले के मेडिकल कॉलेजों में इसके लिये अलग से वार्ड और डॉक्टर तैनात किये गये हैं. वहीं, दूसरी ओर जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मचारियों और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के बीच मास्क वितरित किये गये हैं. जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सकें. स्वास्थ्य प्रबंधन ने ड्यूटी के दौरान मास्क पहनने के नियम को गंभीरता से पालन करने के लिये कहा है.
ड्यूटी के दौरान मास्क लगाने के निर्देश
कटिहार सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एके देव ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये ड्यूटी के दौरान मास्क लगाने के निर्देश दिये गए हैं. कटिहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. ए पी शाही ने बताया कि मास्क लगाकर ड्यूटी करने का निर्देश सरकार का है. सरकार की ओर से उपलब्ध कराये गये इस मास्क को हम जरुर लगाएंगे. सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आम लोगों को दहशत में आने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अभी तक जिले में एक भी मरीज नहीं मिले हैं.