कटिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव का शोर खत्म हो चुका हैं. सभी राजनीतिक दल सरकार बनाने में जुटे हुए हैं. लेकिन इस चुनाव में कई ऐसे लोग हैं, जिसे मतदाताओं ने ना सिर्फ बाहर का रास्ता ही दिखाया बल्कि अधिकांश उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. कटिहार के सात विधानसभा सीटों के लिए कुल 101 उम्मीदवारों में से 15 प्रत्याशी ही ऐसे थे, जिसने अपनी जमानत बचा पाए. कुल 101 में से 86 ऐसे उम्मीदवार थे जिसके जमानत जब्त हो गए.
एक सीट पर कई उम्मीदवार चुनाव लड़े
कटिहार जिले के सात विधानसभा सीटों पर कुल 101 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे थे. इनमें सबसे ज्यादा कटिहार सदर विधानसभा सीट से कुल 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे तो कदवा विधानसभा सीट पर कुल 18 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे थे. वहीं बलरामपुर विधानसभा सीट से 14 , प्राणपुर विधानसभा सीट से 13, मनिहारी विधानसभा सीट से 11 , बरारी विधानसभा सीट से 14 और कोढ़ा विधानसभा सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, लेकिन मजे की बात यह रही कि सबसे ज्यादा उम्मीदवारों वाले कटिहार सदर विधानसभा सीट पर कुल 19 में 12 उम्मीदवार हजार वोट भी नहीं हासिल कर पाए.
प्रत्याशियों की जमानत हुअ जब्त
इसके अलावा कदवा विधानसभा सीट पर पांच, बलरामपुर विधानसभा सीट पर एक, प्राणपुर विधानसभा सीट पर चार, मनिहारी विधानसभा सीट पर दो, बरारी विधानसभा सीट पर दो और कोढ़ा विधानसभा सीट पर छह प्रत्याशियों को मतदाताओं के हजार मत भी नहीं मिले यानि 32 उम्मीदवार वोटों के चार अंक पर पहुंचने से पहले रुक गए. जबकि, कटिहार सदर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 17 प्रत्याशियों की जमानत तक नहीं बची तो वहीं कदवा विधानसभा सीट पर 15 , बलरामपुर विधानसभा सीट पर 12, प्राणपुर विधानसभा सीट पर 11, मनिहारी विधानसभा सीट पर 09, बरारी विधानसभा सीट पर 12 और कोढ़ा विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवारों ने अपनी जमानत तक खो दी.
सबसे ज्यादा कटिहार सदर विधानसभा सीट पर कुल 19 उम्मीदवार जिसमें 17 की जमानत जब्त है. कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले के सभी सात विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित किए जा चुके हैं.