कटिहारः जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने बकाये की रकम वसूलने के बहाने एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की और नाकामयाब होने पर बदमाशों ने पीड़िता की जमकर धुनाई कर डाली. फिलहाल पीड़िता को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपियों ने पीड़िता की जमकर की पिटाई
दरअसल, पूरा मामला जिले के नगर थाना की है. जहां बदमाश बकाये की रकम वसूलने के बहाने घर मे घुस गए और कमरे में महिला को अकेले देख मौका पाकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगे. पीड़िता की शोर सुनकर रसोईघर में खाना तैयार कर रही पीड़िता की मां पहुंची और जब तक वह कुछ समझ पाती, तब तक आरोपियों ने नाकामयाब रहने पर पीड़िता की जमकर पिटाई कर डाली.
बदमाशों ने पीड़िता के मां के साथ की बदसलूकी
कटिहार सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ.आर के सुमन ने बताया कि फिलहाल पीड़िता का प्राथमिक इलाज कर जरूरी दवायें दी गयी हैं. पीड़िता के शरीर पर पिटाई के निशान हैं और एक्स रे जांच रिपोर्ट आने के बाद ही जख्म के बारे में कुछ कहा जा सकता हैं.