कटिहारः जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होंगे. इसको लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गई है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रविवार को मनिहारी विधानसभा क्षेत्र केअमदाबाद बैरिया पहुंचे और वहां एआईएमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से प्रत्याशी गोरेटी मुर्मू को वोट देने की अपील की.
शौचालय के लिए भी देना होता है रिश्वत
सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने केंद्र सरकार, बिहार सरकार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. इन्होंने कहा एक ओर बीजेपी सबका साथ सबका विकास की बात करती है, लेकिन पिछले 15 सालों में बिहार के लोगों के साथ विनाश किया गया है. आज बिहार में स्कूल तो है लेकिन स्कूलों में शिक्षक नहीं है. यही वजह है कि बिहार का लिटरेसी रेट 52 फीसदी है. बिहार में 15 सालों में भ्रष्टाचार इस कदर बड़ा है कि गरीब को शौचालय बनाने के लिए 2000 रुपए का रिश्वत देना पड़ता है.
लालू-नीतीश के शासन काल पर गरजे ओवैसी
ओवैसी ने मनिहारी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपने 15 साल आरजेडी को मौका दिया और 15 साल एनडीए की सरकार को. कल तक आपके पास कोई विकल्प नहीं था, लेकिन अब एआईएमआईएम के रूप में विकल्प आ चुका है. इसलिए मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार गोरेटी मुर्मू को वोट देकर विजयी बनावे.
सात निश्चय योजना को लेकर सरकार को घेरा
एआईएमआईएम प्रमुख ने नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना पर तंज कसते हुए कहा कि नल जल योजना घोटालों की योजना है. नल तो लगा लेकिन नल से जल नहीं मिला. जल जीवन हरियाली योजना में ऊपर से लेकर नीचे तक सभी लोग पैसे कमाने में जुटे हैं. सात निश्चय योजना जेडीयू के लिए पैसा कमाने का मशीन है. आज डबल इंजन की सरकार में पेट्रोल, डीजल, आलू, प्याज और टमाटर सहित अन्य सामानों के भाव में लगातार वृद्धि हो रही है.
उपेंद्र कुशवाहा की सरकार बनाने की अपील
2020 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनआरसी, एनपीआर और सीएए का मुद्दा उठने लगा है. ओवैसी इसी मुद्दे को लेकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री बनाइए तो बिहार में एनपीआर और एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा. इन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्थानीय प्रत्याशी गोरेटी मुर्मू को जीताए ताकि बगैर रिश्वत के काम किया जाएगा. पुल और सड़क बनाया जाएंगे.
योगी पर साधा निशाना
जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग मुसलमानों के खिलाफ कुछ ना कुछ कहते रहते हैं ताकि मुसलमानों के खिलाफ नफरत भडकाया जा सके. कोरोना काल में तो मुसलमानों को तबलिकी जमात कहा गया फिर कोर्ट ने उसको झूठ कहा और अब योगी लव जिहाद की बात कर रहे हैं. योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है और उन्हे ना संविधान की समझ है और ना कुछ मालूम है.