ETV Bharat / state

3 साल पहले मुख्यमंत्री ने की थी नल जल योजना की शुरुआत, लेकिन आज भी पानी के लिए लोग हैं बेहाल

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:14 PM IST

हर घर नल का जल योजना के तहत 3 साल पहले मुख्यमंत्री ने राजवाड़ा पंचायत में इसकी शुरुआत की थी. लेकिन आज भी यहां के लोगों को नल का पानी नसीब नहीं हो पाया है. 7 जनवरी को मुख्यमंत्री फिर यहां पहुंचने वाले हैं. इससे यहां के लोगों को इस समस्या के समाधान की उम्मीद है.

katihar
3 साल पहले मुख्यमंत्री ने की थी नल जल योजना की शुरुआत

कटिहारः जिले में कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत में 3 साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नल जल योजना की शुरुआत की थी. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को नल का पानी नसीब नहीं हो पाया है. 7 जनवरी को मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना के तहत कटिहार पहुंच रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा.

तीन सालों बाद भी नहीं मिला पानी
सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल मुख्यमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना की 2016 में शुरुआत करने के बावजूद यहां के लोगों को नल का पानी नसीब नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले में जब कोई मंत्री, मुख्यमंत्री या जांच के लिए कोई अधिकारी पहुंचते हैं तब कुछ दिनों के लिए पानी मिलता है. उसके बाद फिर वही स्थिति हो जाती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अधिकारियों को दिए गए निर्देश
जिले के प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले इसे दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं. बता दें कि 7 जनवरी को मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान रौतारा पंचायत में 12 तालाबों का अवलोकन करेंगे. इसके साथ ही मध्य विद्यालय में नल जल योजना की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री का काफिला इसी राजवाड़ा पंचायत से होकर गुजरेगा. ऐसे में यहां के लोगों को इस समस्या के समाधान की उम्मीद है.

कटिहारः जिले में कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत में 3 साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नल जल योजना की शुरुआत की थी. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को नल का पानी नसीब नहीं हो पाया है. 7 जनवरी को मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना के तहत कटिहार पहुंच रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा.

तीन सालों बाद भी नहीं मिला पानी
सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल मुख्यमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना की 2016 में शुरुआत करने के बावजूद यहां के लोगों को नल का पानी नसीब नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले में जब कोई मंत्री, मुख्यमंत्री या जांच के लिए कोई अधिकारी पहुंचते हैं तब कुछ दिनों के लिए पानी मिलता है. उसके बाद फिर वही स्थिति हो जाती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अधिकारियों को दिए गए निर्देश
जिले के प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले इसे दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं. बता दें कि 7 जनवरी को मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान रौतारा पंचायत में 12 तालाबों का अवलोकन करेंगे. इसके साथ ही मध्य विद्यालय में नल जल योजना की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री का काफिला इसी राजवाड़ा पंचायत से होकर गुजरेगा. ऐसे में यहां के लोगों को इस समस्या के समाधान की उम्मीद है.

Intro:कटिहार

3 साल पहले मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया था नल जल योजना की शुरुआत, ग्रामीणों को अब तक नसीब नहीं हो सका है नल का जल, फिर से मुख्यमंत्री जी का होने जा रहा है आगमन, लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी के आगमन से पहले नसीब हो सकेगा नल का जल, प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द चालू करवाने का दिया निर्देश।


Body:Anchor_ 2016 में मुख्यमंत्री जब कटिहार के दौरे पर थे तब उन्होंने कोढा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत में नल जल योजना की शुरुआत किए थे लेकिन 3 साल बीतने को है और अब तक ग्रामीणों को पानी का एक बूंद भी नसीब नहीं हो सका है। ग्रामीणों को एक बार फिर से उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी के आगमन से पहले नल का जल मिलने लगेगा।

V.O1_दरअसल आगामी 7 जनवरी को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले में जल जीवन हरियाली अभियान की यात्रा पर कटिहार पहुंच रहे हैं। अपने यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जी रौतारा पंचायत में 12 तालाबों का अवलोकन करेंगे साथ ही मध्य विद्यालय में नल जल योजना की शुरुआत करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री जी का काफिला इसी राजवाड़ा पंचायत से होकर गुजरेगी ऐसे में राजवाड़ा पंचायत के लोग मुख्यमंत्री जी से नल का जल शुरू करने के लिए गुहार लगा सकते हैं।

V.O2_ सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल मुख्यमंत्री जी का एक महत्वाकांक्षी योजना है लेकिन खुद मुख्यमंत्री जी के द्वारा नल जल योजना की शुरुआत करने के बावजूद लोगों को नल से एक बूंद जल नसीब नहीं हो सका है। हालांकि जिले के प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले इसे दुरुस्त करने के लिए कहा है।

byte1_स्थानीय महिला जिप्सी देवी की माने तो जिले में जब कोई मंत्री, मुख्यमंत्री या जांच करने के लिए कोई अधिकारी पहुंचते हैं तब कुछ दिनों के लिए पानी मिलता है फिर वैसे ही विरान हो जाता है। इसलिए मुख्यमंत्री जी के आगमन से पहले चाहते हैं कि नल का जल शुरू हो जाए और ग्रामीणों को इसका फायदा मिल सके।

byte2_वहीं स्थानीय ग्रामीण राधा देवी बताती हैं पिछले 3 वर्षों से जल मीनार ऐसे ही बनकर तैयार है लेकिन ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं होता जब मंत्री, विधायक जी आते हैं तो पानी मिलता है लेकिन वह भी गंदा पानी,उस गंदे पानी का कोई उपयोग नहीं होता लिहाजा अपने ही घरों का पानी प्रयोग करते हैं। अतः मुख्यमंत्री जी से इनका आग्रह है कि नल का जल शुरू कर दे।



Conclusion:नल जल योजना मुख्यमंत्री जी का महत्वाकांक्षी योजना में से एक है और इसका उद्देश्य था कि हर घर में नल से पानी दिया जा सके लेकिन जिले में खुद मुख्यमंत्री जी के द्वारा शुरुआत किया गया राजवाडा पंचायत का नल जल योजना आज ऐसे ही शोभा का वस्तु बनकर रह गया है। अधिकारियों की लापरवाही के वजह से 3 साल गुजर जाने के बावजूद ग्रामीणों को पानी का एक बूंद नसीब नहीं हो सका है। अब फिर से जब मुख्यमंत्री जी का कटिहार में आगमन हो रहा है और इसी जगह पर आने वाले हैं तो ऐसे में ग्रामीणों को उम्मीद है कि नल का जल सही से शुरू किया जा सके ताकि ग्रामीण इसका लाभ उठा सके। हालांकि जिले के प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल ने अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द शुरू करने के लिए निर्देश दिए हैं लेकिन अब देखना होगा कि मंत्री जी के निर्देश के बाद क्या मुख्यमंत्री जी के आने से पहले लोगों को पानी नसीब हो पाता है या नहीं?

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.