कटिहारः पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार अभियुक्त की मौत का मामला सामने आया है. मामला हसनगंज थाना का है. यहां सोमवार की सुबह अभियुक्त की संदेहास्पद मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को अभियुक्त पुनपुन शर्मा को कांड संख्या 91/2017 में गिरफ्तार किया था. उसे कोरोना जांच के लिए कटिहार सदर अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई.
वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा पोस्टमार्टम
घटना की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पुनपुन की मौत बीमारी के कारण हुई है. पुनपुन की गिरफ्तारी 4 साल पहले हुए जमीन विवाद को लेकर की गई थी. उन्होंने बताया कि मानवाधिकार आयोग और सर्वोच्च न्यायालय के गाइडलाइन के अनुसार न्यायिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
"गिरफ्तार अभियुक्त की मौत के मामले की जांच की जाएगी. इसमें अगर किसी पदाधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उस पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी"-अमरकांत झा, सदर एसडीपीओ
ये भी पढ़े- बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1541 लोगों की मौत
सोमवार की सुबह हुई मौत
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में जमानत पर चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी शनिवार को हसनगंज थाना क्षेत्र के बलुआ गांव से हुई थी. रविवार को उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. यहां जांच के दौरान पुनपुन शर्मा बेहोश हो गया था. लेकिन पुलिस उसे सदर अस्पताल में भर्ती न करवाकर कोर्ट लेकर चली गई. रविवार को कोर्ट बंद होने के कारण उसे जेल नहीं भेजा जा सका इससे उसे हाजत में ही रखा गया. रविवार की देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद भी पुलिस उसे अस्पताल नहीं ले गई और सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई.