ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की पहल: कोरोना टीके के लिए 9635 स्वास्थ्य कर्मी हुए निबंधित

कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में पुरी तरह से जुट गया है. स्वास्थ्य विभाग ने करीब 9635 कर्मियों को निबंधित किया है.

health workers registered for corona vaccination
health workers registered for corona vaccination
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:38 PM IST

कटिहार: जिले में कोरोना से बचाव के लिये लगने वाले टीका को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है. इसके लिये हेल्थ डिपार्टमेंट ने करीब 9635 कर्मियों को निबंधित किया है. जिले में सुगम रूप से लोगों को कोरोना टीका लगे, इसके लिये 25 कोल्डचेन पॉइन्ट बनाये गये है.

डॉ. डी एन पांडेय, सिविल सर्जन
डॉ. डी एन पांडेय, सिविल सर्जन

'जिले में कोरोना से बचाव के लिये लगने वाले टीके को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 95 फीसदी सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों का निबंधन करा लिया है. इनमें 9138 सरकारी और 497 गैर सरकारी कर्मी निबंधित किये गये हैं. वहीं, अगले टास्क फोर्स की बैठक में टीका लगाने की कार्ययोजना और टीकाकर्मी के प्रशिक्षण पर चर्चा होगी. जिले में सुगम रूप से लोगों को कोरोना टीका लगे, इसके लिये 25 कोल्डचेन बनाये गये हैं जिसमें 24 स्वास्थ्य विभाग का और एक पशुपालन विभाग का आइएलआर उपयोग में लाया जायेगा.' - डॉ. डी एन पांडेय, सिविल सर्जन, कटिहार सदर अस्पताल

बनाया गया टीका केन्द्र
'कोरोना वैक्सीन आईएलआर से निकलने के बाद महज एक घंटा के अंदर ही उपयोग में लाया जाना हैं इसलिए मनिहारी, बारसोई, कोढ़ा और कटिहार में टीका का केन्द्र बनाया जायेगा. ताकि आईएलआर से वैक्सीन निकलने के बाद एक घंटा के अंदर उपयोग में लाया जा सकें.'- डॉ. डी एन पांडेय, सिविल सर्जन, कटिहार सदर अस्पताल

कटिहार: जिले में कोरोना से बचाव के लिये लगने वाले टीका को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है. इसके लिये हेल्थ डिपार्टमेंट ने करीब 9635 कर्मियों को निबंधित किया है. जिले में सुगम रूप से लोगों को कोरोना टीका लगे, इसके लिये 25 कोल्डचेन पॉइन्ट बनाये गये है.

डॉ. डी एन पांडेय, सिविल सर्जन
डॉ. डी एन पांडेय, सिविल सर्जन

'जिले में कोरोना से बचाव के लिये लगने वाले टीके को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 95 फीसदी सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों का निबंधन करा लिया है. इनमें 9138 सरकारी और 497 गैर सरकारी कर्मी निबंधित किये गये हैं. वहीं, अगले टास्क फोर्स की बैठक में टीका लगाने की कार्ययोजना और टीकाकर्मी के प्रशिक्षण पर चर्चा होगी. जिले में सुगम रूप से लोगों को कोरोना टीका लगे, इसके लिये 25 कोल्डचेन बनाये गये हैं जिसमें 24 स्वास्थ्य विभाग का और एक पशुपालन विभाग का आइएलआर उपयोग में लाया जायेगा.' - डॉ. डी एन पांडेय, सिविल सर्जन, कटिहार सदर अस्पताल

बनाया गया टीका केन्द्र
'कोरोना वैक्सीन आईएलआर से निकलने के बाद महज एक घंटा के अंदर ही उपयोग में लाया जाना हैं इसलिए मनिहारी, बारसोई, कोढ़ा और कटिहार में टीका का केन्द्र बनाया जायेगा. ताकि आईएलआर से वैक्सीन निकलने के बाद एक घंटा के अंदर उपयोग में लाया जा सकें.'- डॉ. डी एन पांडेय, सिविल सर्जन, कटिहार सदर अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.