ETV Bharat / state

रिजल्ट के 8 दिन बाद मैट्रिक की 3600 उत्तर पुस्तिकाएं हुईं चोरी, बोर्ड के इंतजामों पर उठे सवाल

उत्तर पुस्तिका चोरी को लेकर विद्यालय प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराकर अपना पल्ला झाड़ लिया है. चोरी हो जाने के बाद कई परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

इसी विद्यालय से चोरी हुई कॉपियां
author img

By

Published : May 8, 2019, 9:25 AM IST

कटिहार: शहर के राजकीय उच्च विद्यालय स्थित मूल्यांकन केंद्र से मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका चोरी होने की बात सामने आई है. पूरा मामला नगर थाना से महज दो सौ मीटर दूर का है. स्कूल प्रशासन ने बीते 15 अप्रैल को विद्यालय में चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

क्या है मामला

दर्ज प्राथमिकी में बोरी में बंद उत्तर पुस्तिका की भी चोरी होने का जिक्र किया गया था. भागलपुर से मूल्यांकन के लिए आई मैट्रिक परीक्षा 2019 की हिंदी विषय की 3600 उत्तर पुस्तिका गायब है. इसको लेकर मूल्यांकन केंद्र निदेशक अशोक पाठक ने 15 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

इसी विद्यालय से चोरी हुई कॉपियां

खिड़की के रास्ते चोरी
अशोक पाठक के मुताबिक खिड़की के रास्ते 17 बोरी को खाली कर और कॉपी सहित एक बोरी गायब की गई है. उत्तर पुस्तिका चोरी को लेकर विद्यालय प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराकर अपना पल्ला झाड़ लिया है. उत्तर पुस्तिका चोरी हो जाने के बाद कई परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

जांच में जुटी पुलिस
थाने में प्राथमिकी और विभागीय जांच के बाद सुमन कुमार ठाकुर समेत नाइट गार्ड और एक अन्य को निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले पर कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.

कटिहार: शहर के राजकीय उच्च विद्यालय स्थित मूल्यांकन केंद्र से मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका चोरी होने की बात सामने आई है. पूरा मामला नगर थाना से महज दो सौ मीटर दूर का है. स्कूल प्रशासन ने बीते 15 अप्रैल को विद्यालय में चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

क्या है मामला

दर्ज प्राथमिकी में बोरी में बंद उत्तर पुस्तिका की भी चोरी होने का जिक्र किया गया था. भागलपुर से मूल्यांकन के लिए आई मैट्रिक परीक्षा 2019 की हिंदी विषय की 3600 उत्तर पुस्तिका गायब है. इसको लेकर मूल्यांकन केंद्र निदेशक अशोक पाठक ने 15 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

इसी विद्यालय से चोरी हुई कॉपियां

खिड़की के रास्ते चोरी
अशोक पाठक के मुताबिक खिड़की के रास्ते 17 बोरी को खाली कर और कॉपी सहित एक बोरी गायब की गई है. उत्तर पुस्तिका चोरी को लेकर विद्यालय प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराकर अपना पल्ला झाड़ लिया है. उत्तर पुस्तिका चोरी हो जाने के बाद कई परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

जांच में जुटी पुलिस
थाने में प्राथमिकी और विभागीय जांच के बाद सुमन कुमार ठाकुर समेत नाइट गार्ड और एक अन्य को निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले पर कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.

Intro:........बिहार में चोरों का कमाल....। भागलपुर से मूल्यांकन के लिये आयी मैट्रिक एग्जाम के हिन्दी सब्जेक्ट की रिजल्ट पब्लिस के आठवें दिन बाद बन्द रूम के खिड़की तोड़ उड़ाया हज़ारों आंसर सीट ....। फैली सनसनी .....। स्कूल प्रशासन ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर....। दो नाइट गार्ड सस्पेंड ......।


Body:दरअसल , पूरा मामला कटिहार नगर थाने से महज दो सौ मीटर दूर राजकीयकृत उच्य विद्यालय का हैं जहाँ भागलपुर से मूल्यांकन के लिये आयी मैट्रिक परीक्षा के हिन्दी विषय की करीब 3600 कॉपियाँ चोरी चली गयी । मामले में स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग ने कटिहार नगर थाने में बीते 15 अप्रैल को एफआईआर दर्ज करायी लेकिन लोकसभा चुनाव होने की वजह से मामला सामने नहीं आ पाया । इस बात का खुलासा तब हुआ जब अपने मूल्यांकन से असंतुष्ट होकर तीन छात्रों ने स्कूटनी के लिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को आवेदन दिया था जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने लिखकर दे दिया कि कॉपियां चोरों चली गयी लेकिन मजे की बात यह थी कि जिस स्कूल से कॉपियाँ चोरी गयी हैं , उक्त जगह पर चोरी के समय चुनाव होने के कारण स्कूल कैम्पस में पारा मिलिट्री फोर्स और स्थानोय पुलिस के जवान रुके हुए थे .....। स्कूल के हेडमास्टर अशोक कुमार पाठक बताते हैं कि चोरों ने बन्द रूम की खिड़की तोड़ कॉपियाँ उड़ायी हैं और थाने में प्राथमिकी और विभागीय जाँच के बाद सुमन कुमार ठाकुर समेत नाइट गार्ड समेत एक अन्य को निलंबित कर दिया गया हैं । पूरे मामले पर कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार बताते हैं कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी हैं .....।


Conclusion:लेकिन अब सवाल उठता हैं कि रिजल्ट प्रकाशन के चन्द दिनों बाद मैट्रिक की हजारों कॉपियाँ का चोरी चला जाना , एक बड़े साजिश की ओर इशारा करती हैं क्योंकि सारी कॉपियां महत्वपूर्ण तरीके से बोरे में पैक कर रूम मे सुरक्षित रखे गये थे ताकि समय रखते कोई भी स्टूडेंट बोर्ड द्वारा दिये गये अपने मार्क्स से असंतुष्ट होकर पुनर्मूल्यांकन के लिये आवेदन दे सकता हैं और उस समय , सुरक्षित बोरे में से कापियों को बाहर निकाल जाँचा जा सकता हैं । अब यह देखना होगा कि पुलिसिया जाँच से क्या कुछ छन कर बाहर निकल आता हैं , तब तक शहर में तरह - तरह की चर्चाओं का दौर जारी हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.