ETV Bharat / state

कटिहार: अवैध विदेशी शराब की 343 लीटर खेप बरामद, 2 गिरफ्तार - Accused Sunil Kumar Mandal

कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस रैकेट का मुख्य सरगना कौन है, ताकि उसे भी कानून के शिकंजे में लाकर सलाखों के पीछे भेजा जा सकें.

नो
नोे
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 10:16 PM IST

कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बाबजूद भी अवैध विदेशी शराब की तस्करी का धंधा खूब फल-फूल रहा है. ताजा मामला कटिहार जिले का है, जहां रविवार को पुलिस ने पश्चिम बंगाल की सरहद से सटे बलिया बेलोन थाना क्षेत्र में 343 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने एक टाटा मैजिक वाहन को भी जप्त किया है.

पश्चिम बंगाल के दालकोला से पुर्णिया के रास्ते भागलपुर ले जाई जा रही थी शराब

दरअसल, पूरा मामला जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के फुटानी चौक के समीप का है, जहां आज पुलिस ने अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बलिया बेलोन थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पश्चिम बंगाल के दालकोला से कटिहार के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र होते हुए पुर्णिया के रास्ते भागलपुर जाने वाली है.

चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

पुलिस ने सूचना के आधार पर आनन-फानन में टीम बनायी और फुटानी चौक के समीप बिना नंबर वाले एक टाटा मैजिक वाहन में तलाशी के दौरान 343 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया. कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि इस मामले में वाहन चालक मनोज कुमार मंडल और एक अन्य सुनील कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुनील कुमार मंडल भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

आरोपियों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस रैकेट का मुख्य सरगना कौन है, ताकि उसे भी कानून के शिकंजे में लाकर सलाखों के पीछे भेजा जा सकें.

कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बाबजूद भी अवैध विदेशी शराब की तस्करी का धंधा खूब फल-फूल रहा है. ताजा मामला कटिहार जिले का है, जहां रविवार को पुलिस ने पश्चिम बंगाल की सरहद से सटे बलिया बेलोन थाना क्षेत्र में 343 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने एक टाटा मैजिक वाहन को भी जप्त किया है.

पश्चिम बंगाल के दालकोला से पुर्णिया के रास्ते भागलपुर ले जाई जा रही थी शराब

दरअसल, पूरा मामला जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के फुटानी चौक के समीप का है, जहां आज पुलिस ने अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बलिया बेलोन थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पश्चिम बंगाल के दालकोला से कटिहार के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र होते हुए पुर्णिया के रास्ते भागलपुर जाने वाली है.

चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

पुलिस ने सूचना के आधार पर आनन-फानन में टीम बनायी और फुटानी चौक के समीप बिना नंबर वाले एक टाटा मैजिक वाहन में तलाशी के दौरान 343 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया. कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि इस मामले में वाहन चालक मनोज कुमार मंडल और एक अन्य सुनील कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुनील कुमार मंडल भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

आरोपियों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस रैकेट का मुख्य सरगना कौन है, ताकि उसे भी कानून के शिकंजे में लाकर सलाखों के पीछे भेजा जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.