कटिहारः कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर तीन मई कर दिया गया है. इससे दूसरे प्रदेशों में फंसे छात्र छात्राओं के अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. जिले के बरारी प्रखंड सहित बिहार के अन्य जिलों से करीब तीन सौ जूनियर सीनियर छात्र-छात्राएं आंध्र प्रदेश के श्री विश्व शांति एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ब्यूरो सेंटर विजयवाड़ा में गत बीस दिनों से फंसे हुए हैं.
परीक्षा के लिए रुके थे छात्र-छात्राएं
बता दें कि छात्र छात्राएं 12वीं सीबीएसई की परीक्षा सहित संभावित जेईई मेंस और अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा के कारण रूके थे. लेकिन अचानक लॉकडाउन होने और ट्रेनों का परिचालन ठप होने से बच्चे सहित कई अभिभावक भी विजयवाड़ा में फंसे हुए हैं.
कई जिलों के बच्चे हैं शामिल
मनिहारी प्रखंड के दिलारपुर की अनुराधा देवी ने बताया कि उनके दो बच्चे पिछले बीस दिनों से विजयवाड़ा में फंसे हैं. जिससे उनकी सुरक्षा की चिंता उन्हें सता रही है. विजयवाड़ा में फंसे बच्चों में कटिहार, पूर्णिया सहित राज्य के अन्य जिलों के बच्चे शामिल हैं. बच्चों के अभिभावक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद मांग कर रहे हैं.
राज्य सरकार से मदद की गुहार
विजयवाड़ा में फंसे बच्चे फिलहाल शैक्षणिक संस्थान बंद होने से संस्थान के ही हॉस्टल में शरण लिए हुए हैं. छात्र-छात्राओं ने घर जाने के लिए आंध्र प्रदेश और बिहार सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था करने की गुहार लगाई है.