ETV Bharat / state

कटिहार: क्वॉरेंटाइन सेंटर से 20 लोग फरार, प्रशासन के पास नहीं है कोई जवाब

स्थानीय रामजी साह बताते हैं कि लोग खाने-पीने के लिये हंगामा करते थे. लोगों की शिकायत थी कि उन्हें यहां लाकर बंद कर दिया गया है और कोई सुविधा नहीं दी गई.

author img

By

Published : May 5, 2020, 12:24 AM IST

katihar
katihar

कटिहार: जिला प्रशासन की तरफ से नगर थाना क्षेत्र में बनाये गये एक क्वॉरेंटाइन सेंटर से 20 से अधिक लोग फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की बात कही है. खास बात ये है कि इस सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किये गये लोगों का डेटा किसी के पास नहीं है.

नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक के पास ऋषि भवन में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. सोमवार की देर शाम यहां से 20 से अधिक लोग फरार हो गये. बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान शहर के विभिन्न होटलों और सामुदायिक भवनों को आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है, यहां बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखे जाने की व्यवस्था है.

katihar
कटिहार पुलिस

ताला तोड़कर भागे
सेंटर की निगरानी के लिये मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किये गये हैं. यहां ठहराये गये लोगों के लिये भोजन और आवासन का भी इंतजाम जिला प्रशासन को करना था. वहीं स्थानीय रामजी साह बताते हैं कि लोग खाने-पीने के लिये हंगामा करते थे. लोगों की शिकायत थी कि उन्हें यहां लाकर बंद कर दिया गया है और कोई सुविधा नहीं दी गई. वहीं ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार भी सवालों से भागते नजर आये. उन्होंने कहा कि सभी ताला तोड़ भाग गये हैं.

प्रशासन बेखबर
मामले की खास बात ये है कि इन सभी का कोई डेटा प्रशासन के पास नहीं है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कितने लोग थे, कहां के रहने वाले थे, कहां से आये थे, किसी के बारे में नहीं पता. जिला प्रशासन ने इस सेंटर पर क्या इंतजाम किये थे, इसके बारे में भी कुछ नहीं पता.

कटिहार: जिला प्रशासन की तरफ से नगर थाना क्षेत्र में बनाये गये एक क्वॉरेंटाइन सेंटर से 20 से अधिक लोग फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की बात कही है. खास बात ये है कि इस सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किये गये लोगों का डेटा किसी के पास नहीं है.

नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक के पास ऋषि भवन में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. सोमवार की देर शाम यहां से 20 से अधिक लोग फरार हो गये. बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान शहर के विभिन्न होटलों और सामुदायिक भवनों को आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है, यहां बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखे जाने की व्यवस्था है.

katihar
कटिहार पुलिस

ताला तोड़कर भागे
सेंटर की निगरानी के लिये मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किये गये हैं. यहां ठहराये गये लोगों के लिये भोजन और आवासन का भी इंतजाम जिला प्रशासन को करना था. वहीं स्थानीय रामजी साह बताते हैं कि लोग खाने-पीने के लिये हंगामा करते थे. लोगों की शिकायत थी कि उन्हें यहां लाकर बंद कर दिया गया है और कोई सुविधा नहीं दी गई. वहीं ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार भी सवालों से भागते नजर आये. उन्होंने कहा कि सभी ताला तोड़ भाग गये हैं.

प्रशासन बेखबर
मामले की खास बात ये है कि इन सभी का कोई डेटा प्रशासन के पास नहीं है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कितने लोग थे, कहां के रहने वाले थे, कहां से आये थे, किसी के बारे में नहीं पता. जिला प्रशासन ने इस सेंटर पर क्या इंतजाम किये थे, इसके बारे में भी कुछ नहीं पता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.