ETV Bharat / state

कटिहार: आबादपुर थाना आगजनी कांड में 14 गिरफ्तार, 50 नामजद 500 अज्ञात के खिलाफ दर्ज है केस

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 7:32 PM IST

एसपी आदित्य कुमार ने कहा कि वारंटी की मौत की अफवाह के बाद असामाजिक तत्वों ने थाने को आग के हवाले कर दिया था. सभी आरोपियो को चिन्हित कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

आबादपुर थाना आगजनी कांड
आबादपुर थाना आगजनी कांड

कटिहार: आबादपुर थाना आगजनी कांड मामले में जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 50 लोगों को नामजद अभियुक्त और लगभग 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

इस मामले पर जिला पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने कहा कि शनिवार 8 फरवरी की शाम को वारंटी की मौत की अफवाह के बाद असामाजिक तत्वों ने थाने को आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

'आगजनी करने वालों को किया गया चिन्हित'
एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि घटना किसी भी तरह से जायज नहीं थी. आगजनी करने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 50 नामजद अभियुक्त बनाया गए हैं और करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'वारंटी ने किया था मरने का नाटक'
एसपी ने बताया कि इस कांड की जांच जारी है. निर्दोष लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. पुलिस ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी. वारंटी मोहसिन ने मृत होने का नाटक किया था. वह आर्म्स एक्ट और 414 धारा के तहत गिरफ्तार कर लाया जा रहा था. इस दौरान वह हार्ट अटैक आने का नाटक करने लगा. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस के साथ बदतमीजी करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने थाने में आकर प्रदर्शन और आगजनी की थी.

'बेवजह पुलिस कर रही पेरशान'
वहीं, इस मामले में गिरफ्तार शेख साहबउद्दीन ने बताया कि पुलिस ने हमें इस मामले में बेवजह गिरफ्तार किया है. इस मामले से मेरा कुछ लेना-देना नहीं है. गिरफ्तार व्यक्ति का कहना है कि वह घटना के दिन थाना से 2 किमी दूर एक तालाब का डाक लगा रहा था. इसके बाद रात को पुलिस ने गांव के 6 लोगों समेत हमें गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि 8 फरवरी की देर शाम को असामाजिक तत्वों ने आबादपुर थाने को आग के हवाले कर दिया था. लोगों ने पुलिस जीप समेत थाने में रखे कई महत्वपूर्ण कागजातों को भी आग के हवाले कर दिया था.

कटिहार: आबादपुर थाना आगजनी कांड मामले में जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 50 लोगों को नामजद अभियुक्त और लगभग 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

इस मामले पर जिला पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने कहा कि शनिवार 8 फरवरी की शाम को वारंटी की मौत की अफवाह के बाद असामाजिक तत्वों ने थाने को आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

'आगजनी करने वालों को किया गया चिन्हित'
एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि घटना किसी भी तरह से जायज नहीं थी. आगजनी करने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 50 नामजद अभियुक्त बनाया गए हैं और करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'वारंटी ने किया था मरने का नाटक'
एसपी ने बताया कि इस कांड की जांच जारी है. निर्दोष लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. पुलिस ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी. वारंटी मोहसिन ने मृत होने का नाटक किया था. वह आर्म्स एक्ट और 414 धारा के तहत गिरफ्तार कर लाया जा रहा था. इस दौरान वह हार्ट अटैक आने का नाटक करने लगा. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस के साथ बदतमीजी करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने थाने में आकर प्रदर्शन और आगजनी की थी.

'बेवजह पुलिस कर रही पेरशान'
वहीं, इस मामले में गिरफ्तार शेख साहबउद्दीन ने बताया कि पुलिस ने हमें इस मामले में बेवजह गिरफ्तार किया है. इस मामले से मेरा कुछ लेना-देना नहीं है. गिरफ्तार व्यक्ति का कहना है कि वह घटना के दिन थाना से 2 किमी दूर एक तालाब का डाक लगा रहा था. इसके बाद रात को पुलिस ने गांव के 6 लोगों समेत हमें गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि 8 फरवरी की देर शाम को असामाजिक तत्वों ने आबादपुर थाने को आग के हवाले कर दिया था. लोगों ने पुलिस जीप समेत थाने में रखे कई महत्वपूर्ण कागजातों को भी आग के हवाले कर दिया था.

Intro:कटिहार

शनिवार की शाम जिले के आबादपुर थाना में असामाजिक तत्वों ने की थी आगजनी, वारंटी के मौत की अफवाह के बाद लोगों ने घटना को दिया था अंजाम, थाना में आगजनी के मामले में पुलिस ने 14 लोगों को लिया हिरासत में, 50 नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं वहीं 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ की गई प्राथमिकी दर्ज।


Body:ANCHOR_ शनिवार की शाम जिले के आबादपुर थाना में आक्रोशित लोगों ने आगजनी किया था और थाना को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं 50 नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं वहीं करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

V.O1_ बता दें कि जिले के आबादपुर थाना में शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस के द्वारा एक वारंटी के पिटाई के बाद मौत की गलत अफवाह उड़ाने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया था और थाने में आगजनी किया जिससे थाना के संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। असामाजिक तत्वों ने थाना के जीप को आग के हवाले कर दिया था वही अन्य महत्वपूर्ण कागजात को जला दिए गए थे और कई जगह पर तोड़फोड़ की गई थी। थाने में की गई इस आगजनी कांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी और लोग घर छोड़कर गांव को खाली कर दिए थे इस अग्निकांड के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई थी।

BYTE1_ पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया थाने में की गई घटना किसी भी तरह से जायज नहीं थी और जो इस घटना को अंजाम दिए थे लगभग सारे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं 50 नामजद अभियुक्त बनाया गए हैं और करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं उन्होंने बताया निर्दोष लोगों के खिलाफ किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया वारंटी मोहम्मद मोहसिन ने नाटक के जरिए इस कांड को अंजाम दिया। इन्होंने बताया उसे आर्म्स एक्ट और 414 धारा के तहत गिरफ्तार कर लाया जा रहा था तो उसने पुलिस के साथ बदतमीजी की और नाटक किया कि उसे हार्ट अटैक आया है और उसके परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया तभी बगल के हटिया से लोग आए और थाने में प्रदर्शन कर आगजनी करने लगे।

BYTE2_ वहीं इस मामले में गिरफ्तार शेख साहब उद्दीन ने बताया हमारी इस केश से कोई लेना देना नहीं है और पुलिस ने जानबूझकर मुझे थाना उठा कर लाया है। थाना से 2 किलोमीटर की दूरी पर एक तलाब का डाक हो रहा था और वहां पर मुखिया समेत कई लोग तालाब को लेकर चर्चा कर रहे थे उसके बाद हम सभी लोग अपने अपने घर जाकर सो गए। रात के 2 बजे पुलिस आई और गांव के 6 लोगों को उठाकर थाने ले गई। उन्होंने बताया इस पूरे मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.