कटिहार : अंतिम संस्कार के लिए मनिहारी गंगा घाट जा रहा ट्रक महियारपुर ईदगाह टोला के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक के पलट जाने से उसमें बैठे 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मनिहारी पुलिस एवं डीसीएलआर रविकांत सिंह पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा.
ये भी पढ़ें : फतुहा: कार और बाइक की टक्कर में युवक की मौत
ऑटो को बचाने के चक्कर में पटला ट्रक
जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के महियारपुर ईदगाह टोला के समीप अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गया. अंतिम संस्कार के लिए मनिहारी गंगा घाट जाने के क्रम में यह घटना घटी. बताया जाता है कि ऑटो को बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें : छपरा: घायल युवक के परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों को पीटा
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर मनिहारी थाना पुलिस और डीसीएलआर मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मनिहारी अनुमंडलीय अस्पताल और कुछ को कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया.