कटिहारः बिहार के कटिहार में अगलगी से कई लोगों का आशियाना जलकर राख हो गया. इस घटना में करीब 100 लोगों का घर जलकर राख हो गया. जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली तो मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग जल्दी-जल्दी घर से सामान लेकर भागने लगे. हालांकि घर को नहीं बचा सके. जलने वाला सभी घर फूस का था. घटना जिले के मनिहारी थाना के दिलारपुर की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Chhapra News: छपरा में आग लगने से कई घर जलकर राख, एक किशोरी झुलसी
खाना बनाते समय लगी आगः दिलारपुर में आगजनी की इस भीषण घटना में लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि घटना उस समय घटी जब खाना बनाते समय अचानक गैस सिलिंडर में आग पकड़ ली. आग लगने के बाद देखते ही देखते आसपास के घर भी में चपेट में आ गए. सैकड़ों घर आग में जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया. लोगों ने बाल्टी से पानी भर भरकर फेंकने लगे. लेकिन बढ़ती आग ने पूरी बस्ती को अपने आगोश में ले लिया.
सबकुछ जलकर राखः आग लगने की जानकारी लोगों ने आग की स्थानीय अग्निसमन विभाग को दी. जब तक दमकल पहुंचा जब आग पूरे बस्ती में फैल चुकी थी. लिहाजा आक्रोशित लोगों ने दमकल की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा मचाया. लोगों ने बताया कि इस अगलगी की घटना में अनाज सहित कई सामान जलकर राख हो गया. लोगों के तन के कपड़े के अलावा कुछ भी नहीं बचा. फिलहाल दमकल और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कवायद चल रही है.