ETV Bharat / state

ये बिहार है! कनपट्टी पर सटाया पिस्टल और लूट लिये 10 लाख - कटिहार क्राइम की खबर

कटिहार में एक निजी फाइनांस कंपनी के कर्मी से अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर 10 लाख रुपए छीन लिए. पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जांच में जुट चुकी है. पढ़ें रिपोर्ट.

कटिहार में लूट
कटिहार में लूट
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:55 PM IST

कटिहारः जिले में एक बार फिर अपराधियों ने कोहराम मचाया है. बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर निजी फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से दस लाख रुपये लूट (Loot in Katihar) लिये हैं. फिलहाल पुलिस घटना को सस्पेक्टेड मानते हुए तफ्तीश शुरू कर चुकी है. मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र के साहेबपाड़ा मोड़ (Sahebpara More) का है. जहां दिनदहाड़े बेलगाम अपराधियों ने निजी फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से पिस्टल के बल पर दस लाख रुपये लूट लिए.

यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO : फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप पर पहुंचे हथियारबंद अपराधी, ग्राहकों को भी नहीं छोड़ा

बताया जाता है कि पीड़ित मधेपुरा निवासी नकुलदेव साह राइटर बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है. वह कटिहार स्थित स्थानीय रजिस्ट्री ऑफिस के पास स्टॉक से दस लाख निकालकर नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच में जमा करने जा रहा था.

देखें वीडियो

इसी दौरान साहेबपाडा मोड़ पर बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल सटाया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया. आनन-फानन में पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय सहायक थाने को दी. जिसके बाद नगर थाना, सहायक थाना समेत एसडीपीओ अमरकांत झा मौके पर पहुंचे औऱ मामले की छानबीन शुरू कर दी.

'जिस जगह घटना घटित हुई है, वह काफी बिजी सड़क है. इस दौरान दिनदहाड़े इस तरह की वारदात समझ से पड़े है. इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति कंपनी का छोटा कर्मचारी है. इसके पास से दस लाख रुपये जैसी बड़ी रकम जमा करवाना भी समझ से पड़े है. फिर भी पुलिस पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर मामले की छानबीन में जुटी है.' -अमरकांत झा, एसडीपीओ, कटिहार सदर

यह भी पढ़ें- VIDEO: इस तरह से बिहार में कट्टे के बल पर होती है लूट, आप भी देखिए

कटिहारः जिले में एक बार फिर अपराधियों ने कोहराम मचाया है. बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर निजी फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से दस लाख रुपये लूट (Loot in Katihar) लिये हैं. फिलहाल पुलिस घटना को सस्पेक्टेड मानते हुए तफ्तीश शुरू कर चुकी है. मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र के साहेबपाड़ा मोड़ (Sahebpara More) का है. जहां दिनदहाड़े बेलगाम अपराधियों ने निजी फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से पिस्टल के बल पर दस लाख रुपये लूट लिए.

यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO : फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप पर पहुंचे हथियारबंद अपराधी, ग्राहकों को भी नहीं छोड़ा

बताया जाता है कि पीड़ित मधेपुरा निवासी नकुलदेव साह राइटर बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है. वह कटिहार स्थित स्थानीय रजिस्ट्री ऑफिस के पास स्टॉक से दस लाख निकालकर नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच में जमा करने जा रहा था.

देखें वीडियो

इसी दौरान साहेबपाडा मोड़ पर बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल सटाया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया. आनन-फानन में पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय सहायक थाने को दी. जिसके बाद नगर थाना, सहायक थाना समेत एसडीपीओ अमरकांत झा मौके पर पहुंचे औऱ मामले की छानबीन शुरू कर दी.

'जिस जगह घटना घटित हुई है, वह काफी बिजी सड़क है. इस दौरान दिनदहाड़े इस तरह की वारदात समझ से पड़े है. इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति कंपनी का छोटा कर्मचारी है. इसके पास से दस लाख रुपये जैसी बड़ी रकम जमा करवाना भी समझ से पड़े है. फिर भी पुलिस पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर मामले की छानबीन में जुटी है.' -अमरकांत झा, एसडीपीओ, कटिहार सदर

यह भी पढ़ें- VIDEO: इस तरह से बिहार में कट्टे के बल पर होती है लूट, आप भी देखिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.