कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Kaimur) कर दी गयी है. मृतक के भाई के अनुसार किसी ने फोनकर उसे घर से बाहर बुलाया और गोली मारकर फरार हो गया. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जाता है. मामला भभुआ थाना क्षेत्र के दुमदुम गांव का है. दरअसल, युवक का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. ऐसे में सात महीने पहले लड़की की शादी कर दी गयी. जब वह ससुराल से अपने घर वापस लौटी तो दोनों में प्रेम प्रसंग पहले जैसा चलने लगा. जिसको लेकर युवती के परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें: हाय रे दहेज..! गोपालगंज में 4 माह के गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या
शादी के बाद भी चल रहा था प्रेम प्रसंग: जानकारी के मुताबिक भभुआ थाना क्षेत्र के दुमदुम गांव निवासी प्रवीण कुमार का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की उसी गांव की है, ऐसे में एक गांव के होने के कारण परिवार वालों को रिश्ता मंजूर नहीं था. लड़की का सात महीने पहले शादी कर दी गयी. उस समय लड़के को परिवार वालों ने किसी तरह से समझाकर शांत करा दिया. लेकिन जब लड़की ससुराल से वापस गांव आई तो फिर दोनों में प्रेम प्रसंग पहले जैसा चलने लगा.
घर से बुलाकर प्रेमी को गोली मारी गयी: कई बार लड़की के घरवालों ने दोनों को समझाया. लेकिन दोनों में कोई सुनने को तैयार नहीं था. इसी बीच बुधवार को प्रवीण के फोन पर कॉल आया. जिसके बाद वह घर से निकल गया और कुछ देर बाद एक गांव की एक झोपड़ी में उसका शव मिला. हत्यारों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. मृतक का भाई ब्रजेश कुमार ने अनुसार लड़की के घर वाले कई बार प्रवीण की हत्या करने की धमकी देते थे. आज उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मामला हत्या का है या नहीं. मृतक के परिजन लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"मेरे भाई की गोली मार कर हत्या की गयी है. इस घटना में लड़की के घर वाले और रिश्तेदार सहित 5 लोग शामिल हैं. मेरा भाई अभी खाना खा रहा था कि किसी ने फोन कर बुलाया उसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हम पुलिस से मांग करते है कि सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए" -ब्रजेश कुमार, मृतक का भाई