कैमूर(भभुआ):भभुआ थाना क्षेत्र (Bhabhua police station) के खनाव गांव में प्रेम प्रसंग के एक मामले में लड़की के घरवालों ने लड़के की हत्या कर दी,और फिर शव को धान के खेत में दफना दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही लड़की के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- संजीत हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंध को लेकर हुई हत्या
भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र में खनाव गांव से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव का एक युवक राम प्रकाश जायसवाल पिछले दो दिनों से लापता है. युवक के लापता होने की प्राथमिकी भभुआ थाने में दर्ज की गई थी. मामले के अनुसंधान में पुलिस जुट गई थी, युवक को तलाशा जा रहा था. इसी बीच पुलिस को मृतक राम प्रकाश जायसवाल के प्रेम प्रसंग का भी पता चला.
अनुसंधान में पता चला कि खनाव गांव के ही रामकेवल राम की बेटी के साथ युवक का प्रेम प्रसंग था. अप्रैल महीने में ही लड़की की शादी कहीं और करा दी गई थी. शादी के कुछ समय बाद लड़की जब अपने मायके आई तो इसकी जानकारी प्रेमी राम प्रकाश जायसवाल को मिली. युवक तुरंत अपने घर से अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए निकल पड़ा. प्रेमी राम प्रकाश लड़की के घर पहुंच गया.
"खनाव गांव से सूचना मिली थी कि राम प्रकाश जायसवाल दो दिन से लापता है. छानबीन में पता चला कि प्रेम प्रसंग मामले में लड़की के घरवालों ने लड़के की पीट पीटकर हत्या कर दी. हत्या के इस मामले में पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है."- सुनीता कुमारी, एसडीपीओ, भभुआ
मना करने के बाद भी राम प्रकाश जबरदस्ती अपनी प्रेमिका जो अब किसी और की पत्नी थी उससे मिलने की जिद करने लगा और राम केवल के घर मे घुस गया. जिसके बाद लड़की के घरवालों ने उसे पकड़ लिया. लड़की के पिता और भाई ने युवक को घर में ही पीट पीटकर मार डाला और बाद में शव को खेत में गाड़ दिया.
अनुसंधान के दौरान पुलिस को लड़की के परिवारवालों पर शक हुआ. धान के खेत में दफनाए, दो दिन से लापता युवक का शव पुलिस ने बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए शव को भभुआ भेजा गया. हत्या के इस मामले में राम केवल राम और उसका बेटा राम नारायण राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद इन दोनों ने बताया गया कि मृतक के साथ उनकी बेटी का प्रेम प्रसंग था. जिसको लेकर लड़की के परिजनों द्वारा मृतक को बार बार समझाया जा रहा था कि लड़की को भूल जाए, लेकिन वह नहीं मान रहा था.
लड़की के पिता का कहना है कि तंग आकर हमने अपनी बेटी की शादी अप्रैल में ही कहीं और करा दी थी. शादी के बाद लड़की पहली बार अपने मायके आई हुई थी. राम प्रकाश जायसवाल भी लड़की से मिलने के लिए घर में आ धमका. परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. लड़की के परिजनों ने लड़के को पकड़ लिया और उसे पीट पीटकर मार डाला. घटना को छुपाने के इरादे से शव को खेत में गाड़ दिया गया.
अनुसंधान करते हुए पुलिस ने लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक अन्य आरोपी रौशन कुमार फरार बताया जा रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
नोट: इस तरह के मामलों की शिकायत बिहार पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 1860 345 6999 में की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- बेटे की बर्थडे पार्टी में प्रेमिका को देख हैवान बना शख्स, गला काटकर की हत्या
यह भी पढ़ें- ट्रेन में हुआ इकरार... कानपुर में प्यार, मंदिर में भरी मांग लेकिन अब शादी से कर रहा इनकार