कैमूर: जिला में कला संस्कृति विभाग के तरफ से युवा उत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला भर से प्रदर्शन करने के लिए प्रतिभागी पहुंचे हुए थे. चयनित कलाकारों को राज्यस्तरीय प्रदर्शन के लिए भेजा जाएगा.
जिले मुख्यालय स्थित लिच्छवी भवन में युवा उत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया. इस प्रतियोगिता में 15 से 35 वर्ष के युवाओं ने भाग लिया है. भाग लेने के लिए युवाओं ने ऑनलाइन अप्लाई किया था. समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वाध वादन, एकांकी नाटक, पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: नीतीश की अध्यक्षता में JDU विधानमंडल दल की बैठक, शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा
पर्यावरण को लेकर भी दिया संदेश
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि युवा उत्सव कार्यक्रम युवाओं के लिए है. जिला प्रशासन की कोशिश है कि युवाओं के कला का पहचान राज्य और राष्ट्रस्तर पर मिले. इसमें भाग लिए प्रतिभागियों का चयन राज्यस्तर के लिए बिल्कुल फेयर तरीके किया जाएगा. विजेता को राज्यस्तर प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों को हरियाली बनाये रखने और पेड़ लगाने के लिए भी प्रेरित किया. इसमें बुके की जगह पौधा भेंट की गई.